जल्द बंद हो जाएगा Jio Cinema! मुकेश अंबानी कर सकते हैं ये बड़ा फैसला

रिलायंस जियो ने जब अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियो सिनेमा’ पर मुफ्त में आईपीएल दिखाने का ऐलान किया था, तो इससे पूरे मार्केट में भूचाल आ गया था. लेकिन अब उद्योगपति मुकेश अंबानी का ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जल्द बंद हो सकता है.

रिलायंस जियो की पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी के बीच अधिग्रहण की डील अब लगभग फाइनल हो गई है. इसके पूरे होने का आधिकारिक ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इस डील के पूरा होने के बाद डिज्नी के स्टार नेटवर्क का सारा बिजनेस मुकेश अंबानी का हो जाएगा. इसी को देखते हुए मुकेश अंबानी बड़ा फैसला कर सकते हैं.

जियो सिनेमा बंद, डिज्नी+हॉटस्टार चालू

विलय के पूरा होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर भी रिलायंस का ही मालिकाना हक होगा. ऐसे में सूत्रों के हवाले से ईटी ने एक खबर में कहा है कि मर्जर के बाद मुकेश अंबानी की कंपनी दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के बजाय एक ही प्लेटफॉर्म को बनाए रख सकती है.

खबर के मुताबिक रिलायंस की सब्सिडियरी वॉयकॉम 18 और स्टार इंडिया का विलय पूरा होने के बाद ‘जियो सिनेमा’ को ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ में मर्ज किया जा सकता है. इस तरह कंपनी आखिर में डिज्नी+हॉटस्टार प्लेटफॉर्म को चालू रख सकती है, जबकि जियो सिनेमा को बंद कर सकती है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज इससे पहले भी ऐसा ही एक काम कर चुकी है. जियो सिनेमा से पहले वॉयकॉम 18 के पास अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘Voot’ था, जिसका मर्जर कंपनी ने बाद में जियो सिनेमा में कर दिया था.

रिलायंस और डिज्नी की डील

डिज्नी के स्टार इंडिया बिजनेस को खरीदने को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. इतना ही कंपनी को लगभग सभी रेग्युलेटरी मंजूरी भी मिल चुकी हैं. इस डील के बाद बनने वाली नई कंपनी स्टार-वॉयकॉम 18 का नियंत्रण रिलायंस के पास होगा.

जियो सिनेमा के डिज्नी+हॉटस्टार में मर्ज करने की एक वजह डिज्नी+हॉटस्टार के गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड होना भी है. जबकि जियो सिनेमा के डाउनलोड की संख्या बस 10 करोड़ है. इतना ही नहीं डिज्नी+हॉटस्टार के पास 3.55 करोड़ पेड सब्सक्राइबर हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

राजधानी में तेज हवाओं के साथ बरसे बदरा, कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी     |     एक साथ उठी गांव के पांच युवकों की अर्थी, गमगीन हुआ माहौल, सड़क हादसे में हुई थी सभी की मौत     |     प्रधान आरक्षक को गोली मारने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, घायल अवस्था में ले जाया गया इलाज के लिए     |     अमन समझकर जिससे की शादी निकला इश्तियाक, महिला एसआई से लव के नाम हुआ जिहाद, दो साल बाद खुला राज     |     10 बजे मुख्यमंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, तत्काल एक्टिव हो जाएंगे रिजल्ट लिंक     |     भोपाल में लव जिहाद का अड्डा बने कैफे के रिसोर्ट पर चला बुलडोजर… इन्हीं कमरों में हिंदू छात्राओं को लाता था फरहान     |     एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टाॅप, मिले 500 में 500 नंबर, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट     |     CM विष्णुदेव साय ने जांजगीर में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का किया लोकार्पण     |     छत्तीसगढ़ : सुकमा में हथियारबंद नक्सलियों का हमला, उप सरपंच की बेरहमी से की हत्या     |     10वीं-12वीं में बेटियों ने मारी बाजी, प्रज्ञा और प्रियल ने किया टॉप, जानें असफल छात्रों के लिए सीएम डॉ. यादव ने क्या कहा?     |