मेरी_शाला_संपूर्ण_शाला_अभियान के तहत सन फार्मा और साइंस कॉलेज देवास ने संभागायुक्त श्री गुप्ता की उपस्थिति में 50 सेट फर्नीचर प्रदान किये

————
विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें और लक्ष्य को प्राप्त करें- संभागायुक्त श्री गुप्ता
———–
जिले में जनभागीदारी और उद्योगों द्वारा सीएसआर मद से अभी तक 720 स्कूलों में फर्नीचर सेट उपलब्ध कराये गए
——-
#देवास जिले में चलाये जा रहे “मेरी शाला संपूर्ण शाला” अभियान के तहत सन फार्मा देवास द्वारा सी.एस.आर. मद से और साइंस कॉलेज देवास द्वारा संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता की उपस्थिति में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगावदा में 50 सेट फर्नीचर के प्रदान किये। इनमे से 20 फर्नीचर सेट कनकाखजुरिया माध्यमिक विद्यालय और 30 सेट गंधर्वपुरी माध्यमिक विद्यालय में भेजे जाएंगे। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, डाईट प्राचार्य श्री राजेन्द्र सक्सेना, स्कूल प्राचार्य श्री अनिल सोलंकी, सनफार्मा से श्री निशार अहमद,‍ विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि देवास जिले में पढ़ाई के लिए इतना अच्छा काम हो रहा है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। शासन स्कूल में आपको सुविधा उपलब्ध करा सकती है, पढ़ाई की जवाबदारी आप स्वयं की है। विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें और लक्ष्य को प्राप्त करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में पांचवी और आठवीं के बच्चे नीचे बैठकर परीक्षा नहीं दें, इसलिए “मेरी शाला- संपूर्ण शाला अभियान” चलाया जा रहा है। जिले में जनवरी-फरवरी तक सभी माध्यमिक स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान में उद्योगों से अच्छा सहयोग मिल रहा है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कक्षा 10वीं के बच्चों से प्रश्न किए। कितने घंटे पढ़ाई करते है, इस बारे में पूछा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि दसवीं कक्षा सबसे महत्वपूर्ण कक्षा है। प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर होने पर आगे फायदा होगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्कूल प्राचार्य को निर्देश दिए कि एक्स्ट्रा क्लास और संडे क्लास लगाए।
‘‘मेरी शाला संपूर्ण शाला” अभियान के तहत जिले में जनभागीदारी और उद्योगों द्वारा सीएसआर मद से अभी तक 720 स्कूलों में फर्नीचर सेट उपलब्ध कराये गये है। शेष स्कूलों में शीघ्र फर्नीचर सेट उपलब्ध कराये जायेंगे। आज सनफार्मा द्वारा 20 और साइंस कॉलेज द्वारा 30 सेट जिले की स्कूलों के लिए दिए गए। जिले में “मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान” के तहत जिले की सभी 1650 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाई गई है। शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में कोडिंग फ़ॉर एवेरी वन अभियान चलाया गया। जिसमें 16 हजार बच्चे लाभान्वित हुए है।


#dewas

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत     |     विदेश में गूंजेगी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 8 देशों के लिए इन सांसदों को मिली जिम्मेदारी     |     जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया, कहानी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की, अब अंतिम सांस तक काटेगा जेल     |     उत्तराखंड: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 3 लोग सुरक्षित     |     6 ढेर, 11 के खात्मे के लिए ऑपरेशन…लश्कर-जैश के इन दहशतगर्दों की आने वाली है मौत     |     चलती रहेगी हाफिज सईद के आतंक की पाठशाला, तबाही के बाद फिर से किया जा रहा खड़ा     |     भाग रहे बदमाशों की कार नहर में गिरी, पकड़ने के लिए पानी में कूद गए सिपाही; एक कांस्टेबल की मौत     |     भाई ने किया रेप! गला घोंटकर फंदे से लटकाया, लड़की की हत्या से सनसनी; तार-तार हो गए खून के रिश्ते     |     दिल्ली में तेज हवाएं, मुंबई में झमाझम बारिश, UP-हरियाणा समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले     |     ग्वालियर में 700 रुपये के लिए व्यापारी को मारी गोली, सड़क पर उतरे गांववाले, कहा- हो बुलडोजर कार्रवाई     |