▪️थाना पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
▪️आरोपी से लगभग 65 किलो विद्युत तार कीमती करीब 45,000 रू का बरामद।
दिनांक 30.08.24 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की 11 केवी ताजपुर सिंचाई, फिडर ग्राम देरखेड़ी मक्सी रोड से कोई अज्ञात व्यक्ति विद्युत तार चोरी कर ले गया है ,जिस पर से थाना पंवासा पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मध्यप्रदेश विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
उक्त प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंवासा द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी को पतारसी हेतु लगाया गया, जिस पर से आज दिनांक 10.09.24 को आरोपी साकिर पिता मुनिर उम्र 32 साल निवासी विजयगंज मंडी देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया व आरोपी से चोरी किए गए 65 किलो विद्युत तार कीमती करीब 45,000 रू के बरामद किया गया।गिरफ्तारशुदा आरोपी से अन्य चोरी के अपराधो में भी पूछताछ की जा रही व आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी 02 प्रकरण दर्ज है।
उक्त सराहनीय कार्य में एसओ पंवासा श्री रविन्द्र कटारे, सउनि रोहित कुमार, प्रआर विनोद ठाकुर, प्रआर नीरज पटेल की मुख्य भूमिका रही।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh #ujjainpolice #उज्जैन #mppolice