नीमच में शिक्षक_दिवस पर जिला स्‍तरीय सम्‍मान समारोह सम्‍पन्‍न, जिले के 29 शिक्षकगणों का सम्‍मान

गुरूओं का समाज में हमेशा से सर्वोच्‍च स्‍थान रहा है – श्री सखलेचा
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••
भारतीय संस्‍कृति में गुरू-शिष्‍य परम्‍परा प्रमुख है – श्री परिहार
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••
नीमच
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••
शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा लायंस डेन में आयोजित किया गया, जिसमें अतिथियों द्वारा 29 उत्‍कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिंह चौहान एवं कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा भी मंचासीन थे।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि गुरूओं का समाज में हमेशा से सर्वोच्‍च स्‍थान रहा है। गुरू भावी पीढ़ी के भविष्य के नवनिर्माण का महत्‍वपूर्ण दायित्‍व निभाते है,समय के साथ शिक्षकगणों को नई तकनीकी, टैक्‍नोलोजी का उपयोग कर भावी पीढ़ी को शिक्षित करने की जरूरत है, यदि हम समय के साथ नई तकनीकी का उपयोग नहीं करेंगे, तो हम दुनिया के साथ मुकाबला नहीं कर पाएंगे। उन्‍होंने कहा, कि सरकार साधन-संस्‍थान उपलब्‍ध करवा सकती है, पर भावी पीढ़ी के निर्माण का महत्‍वपूर्ण दायित्‍व शिक्षकों पर ही है। उन्‍होंने कहा, कि सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू कर व्‍यवसायिक रोजगार मूलक शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल किया है,शिक्षकों के रिक्‍त पदों की पूर्ति की है। नए सीएम राईज स्‍कूल के माध्‍यम से बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्‍ध कराने का सरकार ने अहम कदम उठाया है।
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने कहा, कि गुरूओं के सम्‍मान की हमारे समाज में प्राचीनकाल से परम्‍परा रही है। गुरूकुल में पहले अध्‍ययन की व्‍यवस्‍था थी, देश के गुरूकुल दुनिया में जाने जाते थे। विदेशों से भी हमारे देश में गुरूकुल में विद्या अध्‍ययन के लिए विद्यार्थी आते थे। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य किए है। विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा, कि गुरूकुल पुनर्जीवित किए जा रहे है, हमारे देश में सबसे ज्‍यादा गुरूकुल रहे है। देश-प्रदेश में नई शिक्षा नीति पर काम हो रहा है। उन्‍होंने कहा, कि शिक्षक को अपने शिष्‍य की तरक्‍की पर काफी खुशी मिलती है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिंह चौहान ने भी सम्‍बोधित किया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, डीईओ श्री सी.के.शर्मा एवं अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
#CMMadhyaPradesh
#schooleducationdeptmp
#JansamparkMP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |