Shajapur ग्राम पंचायतों के सचिव और सहायक सचिवों ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन,रैली निकाली, कलेक्ट्रेट में गूंजा “हमारी मांगे पूरी करो”
शाजापुर जिला मुख्यालय पर ग्राम पंचायत के सचिव और सहायक सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा इस दौरान बड़ी संख्या में सहायक सचिव मौजूद रहे। शाजापुर जिला मुख्यालय कि यह तस्वीर सामने आई है। आपको बता दे शाजापुर में सचिव और सहायक सचिवों ने बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
वीडियो देखें👇👇
जिसमें कई समस्याओं का उल्लेख करते हुए उनके निराकरण की मांग की। सचिव ओर सहायक सचिवों ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जिले की जनपद पंचायतों में कार्यरत सचिव और सहायक सचिव शासन की समस्त योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते है। लेकिन पिछले कुछ महीने से शासन दूसरे विभागों के काम भी पंचायत सचिव और सहायक सचिवों के सौंपे रहे है। इसके अलावा उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिलता है। सचिव और सहायक सचिवों ने बताया कि छुट्टी के दिन भी काम करने का आदेश दिया जाता है। इसके अलावा शासन के निर्देशानुसार सचिव
और सचिव और सहायक सचिवों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाए। सचिव और सहायक सचिवों ने यह भी मांग की कि सीएम हेल्पलाईन की गलत शिकायत को प्रतिवेदन के आधार पर बंद किया जाए। सचिव और सहायक सचिवों ने आयुष्मान बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने पर भुगतान जल्द से जल्द किए जाने की मांग की। इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न पंचायतों में कार्यरत सचिव
व सहायक सचिव मौजूद थे।