शाजापुर जिला मुख्यालय पर करेड़ी जोड़ के समीप सुबह करीब 3:30 बजे गाय को बचाने के चक्कर में तीन वाहन टकरा गए इसमें दो लोगों की मौत हो गई, 4 घायल हो गए । हादसा इतना भयावाह हुआ कि वाहनों में ड्राइवर के शव छिन्न भिन्न तक हो गए
👇घटना स्थल का पूरा वीडियो नीचे देखे👇
👇पूरी खबर नीचे दिख रहे वीडियो में देखें👇
घटना में जयपाल पिता छोटू लाल बघेल निवासी फतेहाबाद,
अजित यादव पिता सूरज बली यादव निवासी कड़ा फतेहपुर की मौत हो गई।
दोनों मृतक यूपी के बताए जा रहे हैं।
वही राशिद,
देवेंद्र पिता जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी विजयपुर हाथरस
को गंभीर घायल होने पर देवास रेफर किया गया।
चंद्रकांत पिता गोपाल निवासी कछुआ जिला आगरा,
हरि ओम पिता गोपाल निवासी कछुआ जिला आगरा यूपी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका शाजापुर जिला अस्पताल में उपचार जारी है।