नीमच।। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को राजस्व महाअभियान के तहत ग्राम पंचायत केशरपुरा, दामोदरपुरा एवं खोर में ईकेवायसी कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने केशरपुरा निवासी मोहनलाल भागीरथ एवं किसान भंवरलाल, मुन्नाबाई राधेश्याम का अपने समक्ष लेपटॉप पर पटवारी से सखरा ईकेवायसी करवाया और ईकेवायसी की प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्राम दामोदरपुरा के सामुदायिक भवन में ईकेवायसी कार्य का निरीक्षण कर, ईकेवायसी कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
#panchayatruralsocialdeptmp
#revenuedeptmp
#राजस्व_महा_अभियान
#JansamparkMP