मक्सी।।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF मैं अपनी 22 वर्ष की सेवाएं देकर निर्मितमान हो कर नगर पहुंचे कमलेश पिता बाबूलाल लोधी टोंक खुर्द का मक्सी नगर पहुंचने पर लोधी समाज के युवाजनों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया सर्वप्रथम मक्सी रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत बंधन अभिनंदन किया गया तत्पश्चात जुलूस के रूप में उन्हें नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए लाया गया आपको बता दें कि कमलेश लोधी मक्सी नगर के किराना व्यापारी ईश्वरसिंह लोधी के छोटे साले साहब हैं एवं उनके द्वारा देश सेवा में 22 वर्ष पूर्ण कर घर लौटने पर उनका स्वागत सत्कार किया गया था तत्पश्चात टोंक कला एवं टोंक खुर्द में भी उन्हें रैली के रूप में खुली जीप में बैठा कर उनका स्वागत सत्कार किया गया वहीं डीजे की धुन पर देशभक्ति के गीतों से पूरा नगर देश भक्ति के रंग में रंग रहा पीठा रोड पर राष्ट्रीय लोधी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता लोधी राधेश्याम देवड़ा हेमसिंह नगर विशाल लोधी भारत सैनी अनिल भावसार के नेतृत्व में स्वागत किया गया तत्पश्चात राज लक्ष्मी किराना स्टोर पर ईश्वर सिंह लोधी राहुल लोधी छोटू लोधी दीपक लोधी विनोद लोधी चंद्ररसिंह लोधी चिंटू लोधी रवि लोधी मनोज लोधी इत्यादि द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चाप लोधी धर्मशाला परिसर पर सांवरिया ट्रेडर्स के नेतृत्व में अंतर सिंह देवड़ा वीरेंद्र भदोरिया विजय सिंह देवड़ा चिंटू भदोरिया पूर्व पार्षद मोहनलाल लोधी अरुण लोधी खुमान लोधी मानसिंह मिश्रीलाल लोधी भदोरिया देवी सिंह लोधी सुनील ठाकुर हुकम सिंह लोधी पंकज सिंह लोधी सहित बड़ी संख्या में युवाजन ने हजारों जगह स्वागत द्वार बना कर स्वागत सत्कार किया गया
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :