राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया

शाजापुर
——
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत ग्राम मोरटा केवड़ी, खड़ी, पगरावदकलां, अवंतिपुर बड़ोदिया, तिलावदमैना एवं पंचदेहरिया में लगाए गए शिविरों का निरीक्षण कर पटवारियों एवं राजस्‍व अधिकारियों को बटांकन के सहमति वाले प्रकरणों के नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जनपद पंचायत सीईओ शुजालपुर श्रीमती रूषाली पोरस व कालापीपल श्री राजकुमार मण्डल, तहसीलदार श्री नागेश पंवार, श्री कैलाश सस्त्या, नायब तहसीलदार सुश्री सोनम शर्मा, श्री आनंद जायसवाल व श्री रोहित रणावत भी उपस्थित थे।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्रामों में लगाए गए शिविरों का निरीक्षण करते हुए कहा कि नामांतरण एवं बटवारे के प्रकरण लंबित नहीं रखें। सभी राजस्व एवं पटवारी सुनिश्चित करें कि नामांतरण सहित राजस्व के प्रकरणों के निराकरण में अनावश्यक विलंब नहीं हो। अनावश्यक विलंब करते पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। राजस्व से संबंधित किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, यह भी राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन से बनाए गए आबादी के नक्शे हितग्राहीवार तैयार करने के निर्देश दिये। तैयार किये गये नक्शों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को वितरित किये जायेंगे। कलेक्टर ने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों से उनके नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, रास्ते के विवाद, प्रधानमंत्री एवं किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त होने आदि की जानकारी ली। वही निर्देश दिये कि भूमि के खसरे को आधार एवं समग्र से लिंक कराएं।
——–

शुजालपुर के सिविल अस्पताल का निरीक्षण
——–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज शुजालपुर मण्डी क्षेत्र के सिविल अस्पताल का निरीक्षण करते हुए यहां पोर्च में बनाए गए अस्थायी वार्ड की आवश्यक मरम्मत कर उपयोग योग्य बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने यहां वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही उन्होंने अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए बैठने एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने इस दौरान अस्पताल भवन की छत का निरीक्षण कर यहां अस्थायी वार्ड बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने एनआरसी संचालन के लिए समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिये। इसके उपरांत कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। इसके पूर्व कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण कर पौधारोपण किया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया और डॉ. श्रीमती शारदा रामसरिया सहित अन्य चिकित्सकगण भी उपस्थित थे।

CM Madhya Pradesh
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#collectorshajapur
#shajapur #MP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |