—-
कार्यवाही में 34 पाव प्लेन मदिरा, 14 लीटर हथभट्टी मदिरा एवं 1200 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया
——–
जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख 25 हजार रूपए
—–
आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर लगातार कार्यवाही जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा देवास शहर में भवानी सागर, बायपास स्थित ढाबों एवं ग्राम सिया में संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग की गई। जिसमें 34 पाव प्लेन मदिरा, 14 लीटर हथभट्टी मदिरा एवं 1200 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में कुल 06 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख 25 हजार रूपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, उमेश स्वर्णकार आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, भगत सिंह, आशीष गुप्ता, सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लागतार जारी रहेगी।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :