शाजापुर, –सनसनीखेज एवं जघन्य अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा

शाजापुर
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज जघन्य, सनसनीखेज एवं चिंहित अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, उपसंचालक अभियोजन सुश्री प्रेमलता सोलंकी, जिला अभियोजन अधिकारी (डीपीओ) श्री देवेन्द्र कुमार मीणा, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, सीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।

बैठक में न्यायालयों में विचाराधीन चिंहित प्रकरणों एवं नवीन चिंहित प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अभियोजन अधिकारियों को अपराधियों को दण्डित कराने के लिए न्यायालयों में प्रकरणों के कुशल संचालन करने के निर्देश दिये। इस मौके पर आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों सहित अन्य लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों के साथ समुचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
#JansamparkMP
#collectorshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |