शाजापुर
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज जघन्य, सनसनीखेज एवं चिंहित अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, उपसंचालक अभियोजन सुश्री प्रेमलता सोलंकी, जिला अभियोजन अधिकारी (डीपीओ) श्री देवेन्द्र कुमार मीणा, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, सीईओ सीसीबी श्री विशेष श्रीवास्तव एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे।
बैठक में न्यायालयों में विचाराधीन चिंहित प्रकरणों एवं नवीन चिंहित प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अभियोजन अधिकारियों को अपराधियों को दण्डित कराने के लिए न्यायालयों में प्रकरणों के कुशल संचालन करने के निर्देश दिये। इस मौके पर आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों सहित अन्य लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों के साथ समुचित दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
#JansamparkMP
#collectorshajapur