शाजापुर कलेक्ट्रेट में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

शाजापुर
——-
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने नगरीय क्षेत्रों एवं एबी रोड पर से यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाने के लिए नगरीय निकाय सीएमओ स्थानीय तहसीलदार एवं यातायात पुलिस की मदद से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रात: 8.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंध लगाएं तथा दोपहर में 2.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक प्रतिबंध में छूट दें। यातायात के प्रति जागरूकता के लिए बच्चों एवं पालकों को यातायात के नियमों से अवगत कराएं। नाबालिग अथवा अवयस्क बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर कार्यवाही करें। कलेक्टर ने यातायात नियमों का पालन करने व वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिए जागरूकता लाने के लिए पुलिस, पटवारियों, शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से बाईक रैली निकालने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि एनजीओ के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उनके माध्यम से जिले में यातायात नियमों का पालन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। कलेक्टर ने यातायात अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐसे शासकीय सेवक जो बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं और यातायात के नियमों को तोड़ते हैं उन पर चालानी कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने वाहन चेकिंग की कार्यवाही सतत् चालू रखने के निर्देश दिये। उन्होंने दुर्घटना रोकने के इंतजाम सड़क निर्माण ऐजेंसी दुर्घटना संभावित सड़क/मोड़ तथा वर्षाऋतु में जल मग्‍न पुल-पुलियाओं पर सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि दुर्घटना रोकने के लिए ट्रेक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगवाएं, जिला परिवहन अधिकारी प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही करें।

पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाने के लिए किसी एक मार्ग को चिंहित कर उस पर निश्चित अंतराल में बार-बार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शाजापुर नगरीय क्षेत्र में जगह-जगह बसें रूकने से प्रभावित हो रहे यातायात को देखते हुए बस स्टॉप चिंहित करें। बस स्टॉप को छोड़कर अन्य स्थानों पर रूकने वाली बसों पर कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पहले शासकीय सेवकों एवं जागरूक लोगों को हेलमेट लगाना चाहिये, जिनसे प्रेरित होकर आमजन भी हेलमेट लगाना प्रारंभ करें। उन्होंने यातायात अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि पुलिस के जवान बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं तो उन पर भी चालानी कार्यवाही करें।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री व सचिव श्री एमएस डेहरिया, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया, यातायात निरीक्षक प्रतिनिधि एएसआई श्री श्याम चौधरी, यातायात आरक्षक श्री कमलेश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण श्री हर्षवर्धन मुवेल, विद्युत वितरण कंपनी, नगरपालिका, एमपीआरडीसी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
#JansamparkMP
#collectorshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |