अज्ञात चोरी की बड़ी घटना का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार। ▪️चोरी गया 12 लाख,50,000 रू का माल मश्रुका आरोपियों से बरामद,, वीडियो देखे


वीडियो देखें👇👇


पुलिस अधीक्षक उज्जैन व्दारा जिले में संपत्ती संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों का पता लगाने के निर्देशन में अति.पु.अ. महोदय ग्रामीण श्री नितेश भार्गव अति.पु.अ. महोदय ग्रामीण पल्लवी शुक्ला , एवं अविभागीय अधिकारी पुलिस तराना श्री भविष्य भास्कर के निर्देशन में थाना माकडोन पर विगत दिनों घटित चोरी की बडी घटना का पता लगाकर त्वरीत कार्यवाहीं करते हुए सोने व डायमंड जडित आभूषण को बरामद कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन 02 मोटर सायकल को जप्त की गई है।

▪️घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24.04.24 को फरियादी डा. सतीश लाहोटी पिता मोहनदास लाहोटी नि. 302 गुमास्ता नगर इंदौर ने सूचना दी कि मैंने 24.04.2024 को रात्री में अपनी फैमिली व साथीयो के साथ कोटा से शादी अटेंड कर वापस इंदौर आ रहा था की रास्ते मे ढाबला हर्दु के पास अज्ञात बदमाश ने 16 सीटर ट्रेवलर गाडी के ऊपर रखे 11 सूटकेस एवं बैग रखे होकर रस्सी से बंधे हुए थे जिसमे किमती सामान सोने , चांदी, व डायमंड जडित आभूषण व कपडे जुते रखे थे कोई अज्ञात आरोपी चलती गाडी से 05 बैग चोरी कर ले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 219/2024 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध किया गया था।

▪️पुलिस कार्यवाही-
रिपोर्ट पर थाना माकडोन पर अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभिरता को देखते हुए अविभागीय अधिकारी पुलिस तराना श्री भविष्य भास्कर के द्वारा अनुभाग स्तर पर टीम गठीत कर एवं सायबर सेल की मदद से टीम द्वारा ग्राम ढाबला हर्दु ,पाट , घट्टीया टोल टेक्स, घोंसला,आगर, तनोडीया , व पगारा टोल टेक्स व आसपास के 50 से अधिक CCTV फुटेज चेक किये गये एवं आस पास 100 लोगो से पुछताछ की गई एवं उज्जैन से लगे जिले आगर, देवास ओर शाजापुर के थानो मे चलती गाडी से चोरी की घटना मे संलिप्त आरोपीयो के संबंध मे पुछताछ की गई । दिनांक 10.07.2024 को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली की आज से करिब 03 माह लगभग पहले की बात है उज्जैन आगर रोड पर चलती गाडी मे हुई चोरी मे संलिप्त कुछ बदमाश करेडी माता मंदिर तथा उसके पास लगे डेरे मे आये हुए है बाद मय फोर्स के ग्राम केरडी मे मय फोर्स के घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये अनुसार व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकडा पकडे गए व्यक्ति को पुछताछ कर उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम विरेन्द्र झाला पिता हेमराज झाला उम्र 28 साल निवासी पंचायत भवन के सामने टोककला थाना टोकखुर्द जिला देवास का होना बताया । विरेन्द्र से मुताबिक सुचना तथा थाना हाजा के अपराध क्रमाक 219/24 धारा 379 भादवि के संबंध मे पुछताछ करते अपराध सदर मे जुर्म स्वीकार किया गया बाद गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लेकर अपराध मे पुछताछ करते आरोपी विरेन्द्र द्वारा अपराध सदर मे शामील अन्य 07 आरोपीयो के बारे मे बताया बाद आऱोपी सुरेश सिसोदिया पिता पुरिया सिसोदिया जाति कंजर निवासी ग्राम टोक कला व आरोपी नारायण पिता सुरेश सिसोदिया निवासी सदर को ग्राम पाट मे पुलिया के डुगर खेडा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया जिसमे 05 आरोपी अपराध सदर मे फरार है ।
आरोपीयो से चोरी के संबंध में पुछते आरोपीयो द्वारा चोरी की गए बैग व रकम के बारे मे पुछताछ करते आरोपीगणो ने आपस मे बंटवारा कर अपने अपने साथ ले गये बाद थाने से टीम द्वारा आरोपीयो के द्वारा बताये गये स्थानो से दबीश देकर उपरोक्त अपराध में चोरी गए 1.एक हार डायमंड +गोल्ड सिंगल लाईन 2. स्टोन +मोती+गोल्ड का हार 3.एक कान की सोने की झुमकी 4. सोने की झुमकी की लड 5.एक सफारी बैग ब्लेक रंग का व एक लाल रंग का बैग 6.लेडीस कपडे 7.मेकअप का सामान 8.आर्टीफिसियल ज्वेलरी – चार हार , चार जोडी झुमके , साडी पिन, ब्रेसलेट, अंगुठी , घडी, ज्वेलरी सेट को बरामद की गई है। कुल किमती 10,00,000/- रूपये लगभग की बरामद की गई।

▪️आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड – आरोपी विरेन्द्र पिता हेमराज कंजर नि. ग्राम टोककला थाना टोकखुर्द , द्वारा ट्रक कंटीग व ट्रेवलिंग कंटीग करना व वाहन चोरी करना ,अवैध शराब ,मारपीट तथा लूट के कुल 04 प्रकरण इंदौर , सुनेरा , टोंककला , डूंगरी जिला वलसार गुजरात मे है।

▪️प्राप्त मश्रुका – घटना में अभी तक तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गए 1.एक हार डायमंड +गोल्ड सिंगल लाईन 2. स्टोन +मोती+गोल्ड का हार 3.एक कान की सोने की झुमकी 4. सोने की झुमकी की लड 5.एक सफारी बैग ब्लेक रंग का व एक लाल रंग का बैग 6.लेडीस कपडे 7.मेकअप का सामान 8.आर्टीफिसियल ज्वेलरी – चार हार , चार जोडी झुमके , साडी पिन, ब्रेसलेट, अंगुठी , घडी, ज्वेलरी सेट व अपराध मे प्रयुक्त दो मोटर सायकल कुल किमती 12,50,000/- रूपये लगभग की जप्त की गई।

▪️सराहनीय भूमिका – उपरोक्त चोरी के अपराध का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार कोरी , थाना प्रभारी कायथा श्री मति ज्योति दिखित, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतिक यादव, उनि लालचंद शर्मा ,उनि प्रदीप सिंह राजपूत ,उनि कुसुम सुमन थाना तराना, सउनि सुरेन्द्र सिंह राजपूत , सायबर सेल , प्र.आर. 607 विरेन्द्र द्विवेदी , प्र.आर. 437 प्रेम सबरवाल सायबर, आर. राजपाल सायबर , प्र.आर. 1377 रविन्द्र चंदेल, प्र.आर. 1284 सुदर्शन राठौर ,प्र.आर. 1106 ओमप्रकाश , प्र.आर. 680 विनोद व्यास , आर. 1489 राममुर्ती रावत , आर. 1371 अर्चित शर्मा , आर. 198 कृपाशंकर , आर. 971 रविन्द्र मुकाती, आर. 878 अशोक मण्डोर , आर. 1429 जगदीश लबाना , आर. 246 राजेन्द्र आर. सै. 1209 अभिषेक , सै. 457 जयराम का विशेष योगदान रहा है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सराहनिय कार्य हेतु टीम को पुरस्कृत किया जावेगा ।
PRO Ujjain
Madhya Pradesh Police
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#ujainpolice
#उज्जैन_पुलिस
#ujjain
#mppolice

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |