शाजापुर में महिला टेनिस एवं रस्साकशी प्रतियोगिता सम्पन्न, कलेक्टर ऋजु बाफना ने भी टीम के साथ भाग लिया, वीडियो देखें

शाजापुर

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत आज विभिन्न विभागो के महिला अधिकारी व कर्मचारियों के बीच टेनिस बॉल क्रिकेट एवं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग व अन्य विभागो की टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वीडियो देखें👇👇

कार्यक्रम में विधायक श्री अरूण भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा की खेल के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिसाल है। उन्होंने उक्त संबंध में सराहना करते हुए सभी महिला टीमो को शुभकामनाए दी। साथ ही उन्होने इन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को भी बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं निरंतर आयोजित करते रहे।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सभी विजेता टीमों एवं अन्य सहभागी टीमों को बधाई व शुभकामनाए देते हुए कहा कि महिलाओ को खेल प्रतियोगिताओ मे ज्यादा से ज्यादा भाग लेने एवं हर विधा में आगे लाने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है पर खेल में भाग लेना अपने आप में बड़ी महत्व रखता है। उन्होने सभी महीला खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई भी दी।

———
कलेक्टर सुश्री बाफना ने भी प्रतियोगिताओं में भाग लिया
——–
कलेक्टर सुश्री बाफना ने रस्साखीच प्रतियोगिता में राजस्व विभाग की टीम में भाग लेकर महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने क्रिकेट मैच के दौरान बेटिंग भी की। साथ ही राजस्व विभाग की टीम में अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता पाटकर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने भी हिस्सा लिया।
—–
विजेता
—–
क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस विभाग ने प्रथम तथा राजस्व विभाग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह रस्साखीच प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग ने प्रथम, पुलिस विभाग ने द्वितीय एवं महिला बाल विकास विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही क्रिकेट एवं रस्साखीच टीम के अंपायर को भी स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

——
आंखों देखी – क्रिकेट प्रतियोगिता
——
क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस विभाग विरूद्ध स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग ने प्रथम बैटिंग करते हुए निर्धारित 06 अवर मे 52 रन का स्कोर कर पुलिस विभाग को 53 रन का टारगेट दिया।

इसी प्रकार राजस्व टीम ने प्रथम बेटिंग करते हुए निर्धारित अवर मे 78 रन का स्कोर कर महिला एव बाल विकास विभाग की टीम को 79 रन का टारगेट दिया। पुलिस विभाग ने निर्धारित अवर मे लक्ष्य प्राप्त कर फाईनल मैच मे प्रवेश किया। फाईनल मैच राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के मध्य हुआ, जिसमे पुलिस विभाग की टीम विजेता रही एवं द्वितीय स्थान राजस्व विभाग ने प्राप्त किया। क्रिकेट में तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मध्य मैच हुआ। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
—–
रस्सा कस्सी
—–
इसी प्रकार रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राप्त किया व द्वितीय स्थान पुलिस विभाग की टीम ने एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दौरान महिला खिलाड़ियों का उपस्थित अतिथियो, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, श्रोताओं ने उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिह राजपूत, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री राजकुमार हलदर, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रविंद्र हार्डिया सहित श्री आशीष नागर, श्री हरीओम गोठी, श्री जुगल पाटीदार व श्री रमेश पाटीदार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा दर्शकगण मोजूद थे। कार्यकम का संचालन पटवारी श्री ललित कुंभकार ने किया तथा आभार खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री हार्डिया ने माना।

Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#sports
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

Video देखे, शाजापुर में होली के अवसर पर पेंशनर्स ने हास्य मेव जयते कार्यक्रम मनाया     |     कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |