सड़कों का निरीक्षण करें, खराब होने पर संबंधित विभाग से मरम्मत करवाएं,R T O मक्सी, कालापीपल, शाजापुर अकोदिया क्षेत्र में रोजाना जांच करे-कलेक्टर ने दिए निर्देश

– कलेक्टर सुश्री बाफना

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये

शाजापुर, 15 जुलाई 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण करें। सड़कों में खराब पाए जाने पर संबंधित विभागों से मरम्मत कराएं। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य निर्माण विभागों के अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन-जिन सड़कों के शोल्डर दिख नहीं रहे हैं, वहां शोल्डर तत्काल बनवाएं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों में से चयनित शिकायतों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों की समीक्षा में गुलाना तहसील की शिकायतें अधिक होने पर तहसीलदार एवं शिकायत से संबंधित पटवारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर स्वास्थ्य, फसल बीमा, नवीन राशन कार्ड जारी करने, जननी सुरक्षा योजना की राशि, नसबंदी मुआवजा से संबंधित शिकायतकर्ताओं की शिकायतों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिला योजना अधिकारी को निर्देश दिये कि वे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत माननीय जनप्रतिनिधिगणों द्वारा प्रस्तावित कार्यों से कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को भी अवगत कराएं। किसी भी प्रस्तावित कार्य को कलेक्टर की अनुमति के बिना अस्वीकृत नहीं करें। कलेक्टर ने जिला योजना अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र भी देने के निर्देश दिये। लोकसेवा गारंटी योजना के अंतर्गत समयावधि में कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। सभी विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि आवंटित भूमियों का नामांतरण अनिवार्य रूप से कराएं। कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए सभी संगठनों की 5-5 महिला प्रतिनिधियों को विभिन्न रोजगारमूलक कार्यों का प्रशिक्षण देने के निर्देश उद्योग एवं आरसेटी के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों को दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि एसएनसीयू में 24 घण्टे चिकित्सक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। इसी तरह कलेक्टर ने मेटरनिटी विंग में भी एक महिला चिकित्सक की 24 घण्टे उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने चिकित्सालय के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री हलदर को निर्देश दिये कि वे नियमित रूप से चिकित्सालय का निरीक्षण करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में आवश्यक उपकरणों के लिए स्थानीय दानदाताओं से सहयोग प्राप्त करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिये। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा भी की। आपूर्ति विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों से श्रमिकों के लिए खाद्यान्न पर्ची जारी करने के कार्य में प्रगति लाने के लिए नगरपालिका सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ एवं आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। शाजापुर एवं शुजालपुर नगर की सड़कों के बीच पौधे लगाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। साथ ही मुख्य सड़कों से नगरीय निकाय आवारा विचरण करने वाले पशुओं को हटाएं। साथ ही पशुओं को गौशाला में पहुंचाने के लिए मेपिंग भी करें।

जिला परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने नियमित रूप से प्रतिदिन अवैध रूप से संचालित होने वाले वाहनों एवं कालापीपल, मक्सी, शाजापुर एवं अकोदिया क्षेत्र में जहां बहुतायात में निजी विद्यालय संचालित हैं, के स्कूली वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।

कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे पौधारोपण के लिए दिये गये लक्ष्यों को प्राप्त कर रोपित किये गये पौधों को “वायुदूत एप” पर अपलोड करें। पौधारोपण के लिए उद्यान विभाग की शासकीय नर्सरियों से पौधे क्रय करें, यहां पर्याप्त मात्रा में पौधों की उपलब्धता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास योजना, स्वामित्व योजना आदि की भी समीक्षा की गई।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया     |     संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने जावरा तथा आलोट के मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया     |     संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर रेल अधिकारियों के साथ चर्चा की     |     मुख्यमत्री डॉ यादव ने सिंहस्थ 2028 आपदामुक्त संपन्न कराने के ट्रेनिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया     |     मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अयोध्या लड्डू प्रसाद ले जा रहे वाहन को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया     |     मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 592 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रदेश के पहली मेडिसिटी व चिकित्सा महाविद्यालय का भूमिपूजन किया     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री महाकाल एवं श्री मंगलनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया     |     मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने कृषि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई     |