पापा ले आए 14 साल छोटी दुल्हन, बेटे ने 13 बार घोंप दिया सीने में खंजर, नई मां को भी नहीं बख्शा

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक खौफनाक वारदात देखने को मिली. कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता पर चाकू से 13 बार जानलेवा हमला किया. इससे वह चीखने-चिल्लाने लगे. पति की चीख पुकार सुनकर मां भी वहां आ पहुंची. बेटे के सिर पर इस कदर खून सवार था कि उसने मां पर भी हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दो दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.

मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में गुरुवार रात का है. 47 साल के कमल गोडाने यहां अपने परिवार के साथ रहते थे. उनकी पत्नी आशा की चार साल पहले ही मौत हो गई थी. दो बेटियों (सुजाता-नेहा) और दो बेटों (अमन-राहुल) की उन्होंने शादी करवा दी. लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने और खाने की दिक्कत के चलते कमल ने डेढ़ साल पहले अपने से 14 साल छोटी निशा नामक युवती से दूसरी शादी कर ली.

दोनों बेटियों और बेटे राहुल को तो इस शादी से कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन दूसरा बेटा अमन इस शादी से नाराज था. उसका आए दिन पिता और सौतेली मां से झगड़ा होता रहता था. आरोप है कि अमन की पत्नी वंशिका भी ससुर कमल और सौतेली सास निशा को पसंद नहीं करती थी. गुरुवार को भी अमन और उसकी पत्नी का कमल एवं निशा से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद बेटी नेहा और दामाद को घर बुलाया गया. दोनों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया.

सोते पिता पर 13 बार चाकू से हमला

इसके बाद सभी लोग सोने के लिए चले गए. लेकिन तभी अमन अपने पिता के कमरे में आया. वो उस समय सो रहे थे. अमन फिर बाहर के कमरे में गया. वहां टीवी ऑन करके उसकी आवाज तेज की. दोबारा पिता के कमरे में गया और उन पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. कमल की चीख-पुकार सुनकर निशा भी वहां पहुंची. अमन ने निशा पर भी जानलेवा हमला कर दिया. इस बीच कमल की बेटी, दामाद और दूसरा बेटा राहुल भी वहां आ पहुंचे. उन्होंने अमन को पकड़ा. उससे चाकू लेकर फेंका. फिर आनन-फानन में कमल और निशा को एमवाय अस्पताल पहुंचाया.

दो दिन तक इलाज के बाद कमल ने रविवार को दम तोड़ दिया. निशा का इलाज अभी जारी है. अमन ने कमल पर 13 बार चाकू से हमला किया था. पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जल जीवन मिशन के कार्यो को मार्च तक पूरा करें- मंत्री श्रीमती उइके ने आगर मालवा, राजगढ़ एवं शाजापुर जिले की पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा     |     दांत से काटने पर बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार     |     जनपद पंचायत सीईओ का दिन दहाड़े फिल्मी स्टाइल में अपहरण, प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला     |     छतरपुर में तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई, डेढ़ दर्जन यात्री हुए घायल     |     जर्मनी की गोरी को भाया MP का देसी लड़का, ग्वालियर में इंडियन कल्चर में हुई शादी, गोरों ने खूब की मस्ती     |     17 बीघा जमीन, 60 करोड़ कीमत और खून खराबा… यादव परिवार की लड़ाई में एक की मौत     |     27 साल में 38 लाख का वेतन, फिर कैसे बना ली 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति…. प्राइमरी स्कूल टीचर के घर EOW का छापा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा     |     शादीशुदा भाभी को भा गया जवान पड़ोसी, लिव-इन रिलेशन में भी रही… फिर मिली ऐसी ‘सजा’, ताउम्र रखेगी याद     |     इंदौर: ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की पिटाई… गाड़ी में बैठाकर माफी मंगवाई, वीडियो भी बनाया, आखिर क्यों?     |     ‘तेरा बाप हूं मैं, समझा…’, SDM ने होटल के सिक्योरिटी गार्ड से की बदसलूकी, मोबाइल भी तोड़ा, CCTV वीडियो वायरल     |