कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने शाजापुर जिले में।चलेगा अभियान, समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये

शाजापुर, 24 जून 2024/प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग अभियान चलाकर बनवाए। अभियान के दौरान जाति प्रमाण पत्र नि:शुल्क बनाए जायेंगे। पालकों से निर्धारित प्रारूप में केवल आवेदन प्राप्त करें। बाकि की प्रक्रिया शिक्षा विभाग पूरी कराएं। अभिभावकों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोकसेवा गारंटी केन्द्र जाने की जरूरत नहीं है। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि विद्यालयों के प्राचार्य बच्चों के पालकों से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। इसके बाद की प्रक्रिया जैसे कि पटवारी का वेरीफिकेशन आदि की कार्रवाई स्कूल में ही कराकर लोकसेवा गारंटी केन्द्र को प्रेषित करेंगे। जाति प्रमाण पत्र नि:शुल्क बनाए जायेंगे। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्राचार्यों, बीआरसी, बीईओ आदि की ऑनलाईन बैठक लेकर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्देशित करें।

बैठक में कलेक्टर ने कालापीपल क्षेत्र के बेहरावल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 एवं 2 में एक भी नामांकन नहीं होने पर प्राचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी से कहा कि वे जाकर स्वयं देखें और बच्चों के प्रवेश कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिले की रेंकिंग कम होने पर अप्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी विभागों को शिकायतों का समुचित निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों में से 05 शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। शुजालपुर क्षेत्र के चितौड़ा ग्राम के सरपंच की शिकायत में ठेकेदार पर आरोप लगाया गया कि नल कनेक्शन नाम से ठेकेदार द्वारा एक-एक हजार रूपये वसूल किये गये हैं, की कलेक्टर ने समीक्षा की। शिकायत की जाँच के लिए कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर को निर्देश दिये कि कार्यपालन यंत्री पीएचई, जनपद पंचायत सीईओ एवं क्षेत्रीय तहसीलदार की समिति बनाएं। साथ ही कलेक्टर ने जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम बोलाई के शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत “पाईप लाइन के लिए खोदी गई सड़क का रिस्टोरेशन नहीं हुआ है” के संबंध में कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत को जाँच करने के निर्देश दिये। इसी तरह अख्त्यारपुर के शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत “बेसरापुर में पाईप लाइन से पानी नहीं आ रहा है” के संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर गलत जवाब दर्ज करने पर उपयंत्री का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। शुजालपुर के दो शिकायतकर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों की भी समीक्षा कलेक्टर ने की। “वार्ड नंबर 02 में घटिया निर्माण, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर सड़क संकरी करने तथा प्रधानमंत्री आवास की अंतिम किश्त नहीं देने” की शिकायत के संबंध में कलेक्टर ने गलत जवाब दर्ज करने पर शुजालपुर सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने बिना अनुमति अवकाश पर जाने पर सीएमओ कालापीपल के 5 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कलेक्टर से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही अवकाश पर जाएं। जनपद पंचायत के सीईओ ग्राम पंचायतों से पता लगाए कि उनके यहां विद्युत वितरण कंपनी के बकाया बिलों की न्यूनतम राशि 10 प्रतिशत जमा नहीं होने के कारण किन-किन ग्रामों में विद्युत प्रदाय बंद है। जहां भी 10 प्रतिशत राशि जमा नहीं होने के कारण विद्युत प्रदाय बंद है, ग्रामीणों को राशि जमा करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर जन आकांक्षा में प्राप्त शिकायतों एवं पत्रों, पीआईयू के स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्य, श्रमिकों की खाद्यान्न पर्ची, संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि के लिए सत्यापन आवेदन के पंजीकरण, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों, केन्द्रीय भूजल आयोग के तहत जल संरक्षण के लिए कराये जा रहे कार्यों, गौशालाओं की गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, जलसंरचनाओं के निकट पौधरोपण के कार्य, आंगनवाड़ी मरम्मत, आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने, सीसीबी की वसूली की प्रगति की समीक्षा की गई। पौधरोपण के संबंध में कलेक्टर ने जल संरचनाओं के आसपास शीडबाल बनाकर डालने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक विकासखण्ड के 5-5 विद्यालयों में विद्यावन बनाने की कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित एमसीएच अस्पताल के लिए सीएसआर से आवश्यक सामग्रीयां जुटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |