देखते ही देखते गंडक में समा गया ब्रिज… बिहार में एक और पुल गिरा, सिवान के कई गांवों का संपर्क टूटा

बिहार में एक और पुल गिर गया. सीवान जिले में गंडक नहर पर बना पुल शनिवार को धराशायी हो गया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुल ध्वस्त होने का वीडियो भी सामने आया है. सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पुल पुराना था. वहीं, पुल ध्वस्त होने से आसपास के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है.

घटना जिले के दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत की है. लोगों के मुताबिक, पुल काफी पुराना था, लेकिन नहर का निर्माण दो साल पहले कराया गया था. आरोप है कि नहर बनाने में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण पानी के तेज बहाव से पुल के पिलर से मिट्टी का लगातार कटाव हो रहा था. इस वजह से पुल का पिलर धंसने लगा था.

वहीं इस मामले पर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, ‘ देख लीजिए डबल इंजन की सरकार के कारनामे! हर हफ्ते कोई ना कोई पुल गिरना 100% तय ही माना जाता है!कमीशनखोरी, अफसरशाही और भ्रष्टाचार का ऐसा दुर्लभ प्रदर्शन दुनिया में और कहीं नहीं दिखेगा!

कई गांवों का संपर्क टूटा

पुल गिरने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. गंडक नहर पर बना यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था. इस पुल के सहारे हजारों लोग इस पार से उस पार जाते थे, लेकिन अब लोगों को पास के गांव में जाने के लिए भी काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जो बुजुर्ग कम समय में पुल पार करके एक ओर से दूसरी ओर चले जाते थे, अब उन्हें काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है.गांववाले इस बात को लेकर काफी नाराज हैं कि दो साल पहले ही बनाए गए इस नहर पर क्यों लापरवाही बरती गई. अब पुल के गिरने से उन्हें काफी दूरी तय करके एक जगह से दूसरे जगह पर जाना पड़ रहा है, जिससे उनका हर दिन का काम प्रभावित हो रहा है. गांव के गुस्साए हुए लोगों ने मांग की है कि पुल गिरने की जांच की जाए और जल्द से जल्द दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

हाल ही में अररिया में बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना पुल भी अचानक से भरभराकर गिर गया था. गनीमत थी की बात यह थी कि बकरा नदी पर बनाए गए पुल का उद्घाटन नहीं हुआ था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |