शाजापुर कलेक्ट्रेट में समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न,कलेक्टर ने कहा, किसानों के खातों में धोखाधड़ी करने वाले संस्था प्रबंधक पर कार्रवाई करें
शाजापुर, 10 जून 2024/कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर सुश्री बाफना ने बताया कि “जल गंगा संवर्धन अभियान” 05 जून से 16 जून तक चलाया जा रहा है। इस अभियान में नदी, नालों और ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ उनकी साफ-सफाई गहरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नदियों, कुएं, बावड़ियों, तालाबों आदि का चिन्हांकन कर उनको जनसहयोग के माध्यम से पुनर्जीवित कराएं। साफ-सफाई कराने के पश्चात उनमें कचरा न जाए, इसके लिए ढकने के लिए जाली लगाएं। जल संवर्धन के लिए बोल्डर चेक और गली प्लग का निर्माण भी जनसहयोग से करें। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के सभी विद्यालय परिसर में पौधरोपण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शासकीय विभागों में वाटर हार्वेस्टिंक सिस्टम लगाने के लिए भी कहा।
कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता को निर्देश दिये कि कोई भी संस्था प्रबंधक किसी भी किसान के खाते में धोखाधड़ी करता है तो उस पर निलंबन एवं आपराधिक की कार्रवाई करें। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारी को मछली पालन के लिए स्वसहायता समूह को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में रेफरल स्टेटस, बर्थ सर्टिफिकेट, आयुष्मान भारत निरामय योजना एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में पेयजल व्यवस्था के लिए आरओ सिस्टम लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने आरटीओ को वाहनों के प्रेशर हॉर्न एवं फिटनेस की सतत चेकिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने गौशालाओं एवं चरनोई भूमि पर से एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। साथ उन्होंने चारागाह की भूमि पर नेपियर ग्रास लगाने के लिए भी कहा।
इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन, टीएल पत्रों, लंबित पेंशन प्रकरणों, संबल में प्राप्त आवेदनों, प्रधानमंत्री आवास (शहरी एवं ग्रामीण) सेग्रीगेशन, कोर्ट में लंबित प्रकरण, राजस्व महा अभियान एवं स्वामित्व योजना की प्रगति, आंगनवाड़ी केन्द्रों की मरम्मत, जनजातीय कार्य विभाग आदि के कार्यों की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलधर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।