बिना AC के फ्लाइट में बैठे…यात्री हुए बेहोश; एयर इंडिया का विमान 20 घंटे लेट

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक फ्लाइट 20 घंटे से अधिक लेट रही. एयरपोर्ट पर यात्री परेशान होते रहे. एयर इंडिया की यह फ्लाइट दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली थी. विमान को 30 मई को दोपहर 3:20 बजे उड़ान भरना था. यात्रियों का आरोप है कि विमान के अंदर उन्हें बिना एसी के बैठाया गया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर अभिषेक शर्मा ने एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा कि ‘कृपया मुझे और बोर्डिंग एरिया में फंसे लोगों को घर जाने दें! AI 183 8 घंटे से अधिक लेट है. लोगों को बिना एसी के प्लेन में बैठा दिया गया. फिर प्लेन से उतार दिया गया’

फिर अभिषेक ने अपने ही पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘यात्रियों को एक होटल में ले जाया गया. रात 2 बजे कमरा उपलब्ध कराया गया. अगले दिन सुबह 11 बजे के डिपार्चर टाइम के साथ एक नया बोर्डिंग पास यात्रियों को दिया गया.’

वहीं, एयर इंडिया ने अपनी गलती मानते हुए रिप्लाई किया, ‘ अभिषेक हम इस देरी के कारण हुई दिक्कत को समझते हैं और इसके लिए माफी मांगते हैं. हम अपने यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने के लिए संकल्पित हैं. अगर किसी तत्काल सहायता की जरूरत हो तो हमारी ग्राउंड टीम से संपर्क करें.

वहीं, एक और यूजर ने X पर लिखा, ‘AI 183 फ्लाइट 8 घंटे से अधिक लेट हुई. यात्रियों को बिना एयर कंडीशनिंग के विमान में बैठाया गया. प्लेन के अंदर कुछ लोग बेहोश हो गए तो यात्रियों को नीचे उतारा गया. यह अमानवीय है!’

वहीं, एयर इंडिया के इस फ्लाइट से सफर कर रहे कई यात्रियों ने X पर यात्रियों की तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों नें यात्री फर्श पर बैठे दिखाई देते हैं. इनमें बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |