मनरेगा के कार्यों में जल संरक्षण को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना –ने– विकास कार्यों की समीक्षा में निर्देश दिये
शाजापुर
—
मनरेगा के कार्यों में जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिता दें। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत भू-जल स्तर में सुधार के लिए कन्टूर-ट्रेंच एवं खंती का निर्माण मजदूरों से करवाएं। भूमि क्षरण रोकने के लिए नदी-नालों एवं अन्य जल बहाव वाले क्षेत्रों में गेबियन स्ट्रक्चर बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री मुरलीधर अहिरवार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान, सीईओ जनपद पंचायत शाजापुर श्री एचएल वर्मा, कालापीपल श्री राजकुमार मण्डल, शुजालपुर श्रीमती रूषाली पोरस, मो. बड़ोदिया श्री अमृतलाल सिसोदिया, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री मुकेश जाटव, श्री मोहित गुप्ता, जलग्रहण मिशन परियोजना अधिकारी श्री विश्वास तारे, एसबीएम समन्वयक श्री आनंद राघव तिवारी, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम जिला प्रबंधक श्रीमती प्रतिभा जैन सहित जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री एवं उपयंत्रीगण व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी फिल्ड में जाएं और कार्यों की समीक्षा करें। सीईओ जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत भी फिल्ड का भ्रमण कर कार्यों की गुणवत्ता परखें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का समाधान भी करें। फिल्ड में जाकर कलस्टर में साप्ताहिक बैठक करें, बिना वेल्युएशन के किसी भी कार्य का भुगतान नहीं करें। कलेक्टर ने कहा कि ओडीएफ प्लस का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं प्राथमिकता के साथ कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में बने सार्वजनिक स्वच्छता परिसरों को संचालन करने के इच्छुक व्यक्तियों को सौंपे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि एनआरएलएम के समूहों द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं की गणवेश निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये। सभी विद्यालयों से बच्चों का नाप प्राप्त करें, बिना नाप के गणवेश की सिलाई न करें। गणवेश सिलाई के लिए कपड़ा स्वयं स्वसहायता समूह खरीदे तथा सिलाई केन्द्र बनाकर गणवेश की सिलाई करें, गणवेश की सिलाई का कार्य घर पर कदापि न हो।
गौशालाओं के संबंध में कलेक्टर ने रखरखाव सही तरीके से कराने एवं गौशालाओं के लिए निश्चित चरनौई भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। इस मौके पर पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना अंतर्गत जीर्णोद्धार एवं मरम्मत के कार्यों की समीक्षा की गई। मनरेगा के कार्यों के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि साईट सिलेक्शन से लेकर कार्य पूर्ण होने तक प्रत्येक चरण के फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से रखें। इस मौके पर अमृत सरोवर अंतर्गत बने तालाबों की गुणवत्ता की समीक्षा की। कलेक्टर ने तालाबों के आसपास कन्टूर-ट्रेंच बनाकर उसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधों के बीज डालने के लिए कहा। इस मौके पर कलेक्टर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक खेत तालाब निर्माण कराने के निर्देश दिये। बैठक में जलशक्ति अभियान-केच द रेन, खेत तालाब निर्माण, आजीविका मिशन, जलजीवन मिशन, जल निगम, स्वच्छ भारत मिशन, ओडीएफ प्लस, नाडेफ निर्माण, 15वे वित्त आयोग के स्वीकृत कार्यों, आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण आदि कार्यों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर एनवीडीए से आए अधिकारियों ने आईएसपी कालीसिंध सेकेण्ड फेज की कार्ययोजना से अवगत कराया।
CM Madhya Pradesh
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#collectorshajapur