“शाजापुर-
प्रदेश में बढती सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलो में दिनांक 22.08.2022 से 28.08.2022 तक “सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह” के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है |
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देशन मे यातायात थाना प्रभारी श्री सतेन्द्र सिंह राजपूत व यातायात थाना स्टाफ टीम द्वारा आज दिनांक 26 जुलाई 2022 को जिले में यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत नि:शुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन ट्रामा सेंटर शाजापुर में किया गया | जिसमे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में शासकीय अस्पताल ट्रामा सेंटर शाजापुर में थाना यातायात स्टाफ द्वारा शहर के ऑटो, वैन टैक्सी चालको के नि:शुल्क नेत्र प्रशिक्षण करवाया गया | नेत्र परिक्षण दौरान जिन वाहन चालको को दृष्टिगत समस्याये थी, उनको आवश्यक मेडिकल सहायता नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गयी |
प्रमुख चौराहे पर बैनर एवं तख्तियो के माध्यम से यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूकता सन्देश आम वाहन चालको को दिए | ट्रैफिक पॉइंट एवं टंकी चौराहा पर माइक सिस्टम द्वरा यातायात नियमो का प्रचार प्रसार किया गया | साथ ही वाहन चालको को यातायात नियमो के सम्बन्ध में पेमप्लेट वितरण किये गए | समस्त वाहन चालको से यातायात नियमो का पालन किये जाने हेतु आग्रह किया गया |
अनुभाग शुजालपुर में शुजालपुर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमो का पालन करने वाले वाहन चालको का किया सम्मान –
सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शुजालपुर शहर में अकोदिया नाके पर शुजालपुर यातायात पुलिस एवं थाना शुजालपुर मंडी टीम द्वारा यातायात नियमो का पालन करने वाले राहगीरों को गुलाब देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम दौरान यातायात नियमों की जानकारी दी गई | इस अवसर पर मंडी थाना प्रभारी श्री संतोष सिंह वाघेला एवं लिविंग फूड सोया कंपनी शुजालपुर का समस्त स्टाफ एवं यातायात का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :