ग्रामीण क्षेत्रो में कलेक्टर, अफसर पर हुई कार्यवाही, स्कूल,अस्पताल, गौशाला, तहसील कार्यालय आदि म निरीक्षण, देखें खबर
शाजापुर, 12 जनवरी 2024/कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मो. बड़ोदिया क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर विकास कार्यों एवं शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
विद्यालय का रिजल्ट 80 प्रतिशत से नीचे नहीं होना चाहिये
कलेक्टर सुश्री बाफना ने शाजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम टुकराना के हायरसेकेण्डरी विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने प्राचार्य को सख्त निर्देश दिये कि विद्यालय का रिजल्ट 80 प्रतिशत से नीचे नहीं आना चाहिये। उल्लेखनीय है कि टुकराना विद्यालय का रिजल्ट गत वर्ष 56 प्रतिशत ही था। रिजल्ट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्राचार्य बच्चों को विद्यालय में उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें और उनके पालकों से मिले। जिन विषयों में विद्यार्थी कमजोर है, उसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें।
बच्चों को शिक्षा से संबंधित वीडियो दिखाएं
जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्राम कुम्हारियाखास के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर सुश्री बाफना ने कम्प्यूटर लेब का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये कि कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों के लिए शिक्षा पर आधारित वीडियो दिखाएं। कलेक्टर ने प्राचार्य को निर्देश दिये कि वे विद्यालय में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। इसके लिए पालकों से मिलें और बच्चों को प्रोत्साहित करें। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत होना चाहिये। कमजोर विषय के बच्चों को अतिरिक्त कक्षा लेकर पढ़ाएं। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में लगने वाली आंगनवाड़ी का भी निरीक्षण किया। यहां आंगनवाड़ी की बालिकाओं से उन्होंने प्राप्त होने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। इसके उपरांत कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देवें तथा मीनू के अनुसार ही बच्चों को भोजन देने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मध्यान्ह भोजन गैस पर ही बनना चाहिये। चूल्हा किसी भी स्थिति में उपयोग में नहीं लाएं। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत सीईओ एवं डीपीसी को कार्यवाही करने के लिए कहा।
5 दिन का वेतन काटने के निर्देश
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभागीय गतिविधियों की जानकारी नहीं होने तथा विकास कार्य शिथिल रहने पर जनपद पंचायत सीईओ के 5 दिन का वेतन आहरित नहीं करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये।
तहसील कार्यालय का निरीक्षण
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने मो. बड़ोदिया तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। लंबित प्रकरणों की जाँच के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोई भी प्रकरण 03 माह से अधिक लंबित नहीं रहे। प्रकरण तब ही निराकृत माना जाए, जब दिये गये आदेश का अमल हो। कलेक्टर ने पिछले आदेशों के तत्काल अमल करने के भी निर्देश दिये। पटवारियों के कारण लंबित प्रकरणों में पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र देने के लिए भी कहा।
ग्राम मटेवा में सरसों के तेल की यूनिट का अवलोकन
ग्राम मटेवा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटर शेड विकास से वित्त पोषित समूह द्वारा उत्पादित किये जा रहे सरसों के तेल की यूनिट का अवलोकन कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने किया। कलेक्टर ने समूहों द्वारा उत्पादित किये जा रहे तेल का अवलोकन करते हुए कहा कि तेल उत्पादन के लिए लायसेंस प्राप्त करें तथा तेल की गुणवत्ता बनाए रखें। उल्लेखनीय है कि 10 महिलाओं के समूह द्वारा तेल निकालने की मशीन लगाई गयी है, इसके लिए वाटरशेड योजना अंतर्गत 6 लाख 80 हजार रूपये परिक्रामी राशि प्रदाय की गई है। समूह द्वारा तेल उत्पादन कियाजा रहा है।
इसके उपरांत कलेक्टर ने श्री दिनेश कुमार कल्मोदिया के द्वारा किये जा रहे जैविक खाद उत्पादन यूनिट का भी निरीक्षण किया।
गौशाला में शेड का निर्माण कराएं
ग्राम बुरलाय की गौशाला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने गौशाला में पीछे की तरफ शेड निर्माण कर यहां गोबर से निर्मित किये जाने वाले विभिन्न उत्पादों की यूनिट लगाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने गोबर से उत्पादों के निर्माण के लिए प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिये। गौशाला संचालक ने बताया कि चरनोई की भूमि पर अतिक्रमण है। कलेक्टर ने तहसीलदार को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। यहां प्रभारी उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एसके श्रीवास्तव तथा कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री मुरलीधर अहिरवार भी उपस्थित थे।
सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना आज बुरलाय में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र व्यक्ति आगे आकर योजनाओं का लाभ लें। इस दौरान उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। वही शिविर के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प भी आयोजित किया गया था, जिसमें छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि बुरलाय में कुल 1548 हितग्राही हैं, जिनके आयुष्मान कार्ड बनना थे। इनमें से 1336 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, 212 कार्ड बनना शेष है। शिविर के दौरान किसान श्री शंकर आर्य ने सरकार की योजना से मसूर के बीज मिलने, श्रीमती ममता राजपूत ने स्वसहायता समूह के माध्यम से प्राप्त हुए लाभ तथा श्री हरि सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना से प्राप्त आवास के बारे में मेरी कहानी-मेरी जुबानी सुनाई। इसके पूर्व अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
सौर ऊर्जा संयंत्र के कार्यों का अवलोकन
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्राम बुरलाय में लग रहे सौर ऊर्जा प्लांट का अवलोकन किया। यहां एनजीएसएल कंपनी के अधिकारियों ने किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले में 450 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट लगेंगे। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 50-50 मेगावाट क्षमता की बिजली उत्पादन का प्रारंभिक लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज मो. बड़ोदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने, वैक्सीन कोल्डचैन कक्ष, टीबी परीक्षण कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यहां जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती माता से चर्चा कर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी महिलाओं के हीमोग्लोबीन परीक्षण के निर्देश दिये। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, डीएचओ डॉ. अजीत राव, बीएमओ डॉ. राजेश रोहिला भी उपस्थित थे।