राम मंदिर से बढ़ी कारोबार की लौ, उद्घाटन से पहले मंदिर मॉडल और जय श्रीराम लिखे झंडों की बढ़ी मांग

मंदिरों के मॉडल बनाने और बेचने वाले सहारनपुर के कारोबारी रवि शर्मा कुछ समय पहले तक व्यापार मंदा चलने की बात कह रहे थे और आज उनके पास सांस लेने की भी फुरसत नहीं है। रवि मंदिरों के लकड़ी से बने मॉडल बनाकर बेचते हैं। सुस्त कारोबार के बीच उन्हें नवनिर्मित राम मंदिर के मॉडल बनाने का ख्याल आया। शुरू करते ही उनके पास इतने ऑर्डर आने लगे कि पूरे करना मुश्किल हो गया।

दिल्ली के सदर बाजार में झंडों का कारोबार करने वाले लक्ष्य नागपाल भी भगवान राम के चित्र और ‘जय श्रीराम’ का नारा लिखे झंडों और पटकों के ऑर्डर पूरे करने में जुटे हैं। अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को खुलने वाले राम मंदिर के कारण कई कारोबारियों और उद्यमियों के दिन बहुर गए हैं। जो लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, वे अपनी आस्था दिखाने के लिए घरों में झंडे लगा रहे हैं और राम मंदिर के मॉडल भी रख रहे हैं।

कारोबारी इसी आस्था को भुनाने में जुट गए हैं। उनका कहना है कि अयोध्या ही नहीं देश भर के शहरों में मंदिर के मॉडल, झंडे, पटके, बैनर आदि बन रहे हैं। कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक राम मंदिर के उद्घाटन से देश भर में अगले महीने 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है। अभी तक केदारनाथ, बदरीनाथ आदि मंदिरों के लकड़ी के मॉडल बनाने वाले रवि का कहना है कि राम मंदिर का उत्साह कम से कम 1 साल तक ऐसे ही चलेगा, इसलिए उनका कारोबार भी खूब बढ़ेगा।

उनके पास अभी तीन मशीनें हैं, जिनसे रोजाना 600 मंदिर बन रहे हैं मगर रोज 1,500 से 2,000 मॉडल बनाने के ऑर्डर हैं। इन्हें पूरा करने के लिए उन्होंने 5 मशीनें और मंगाई हैं। उनके मॉडलों की कीमत 100 रुपये से 1,500 रुपये तक है। सहारनपुर में ही आलिया आर्ट ऐंड क्राफ्ट के नदीम मलिक राम मंदिर को काष्ठ कला उद्योग के लिए बड़ी नेमत मान रहे हैं। उनका कहना है कि इस साल निर्यात की मांग बेहद सुस्त होने से सहारनपुर का यह उद्योग बहुत परेशान था मगर राम मंदिर ने किस्मत बदल दी।

मलिक को हरिद्वार से 2,000 राम मंदिर मॉडल बनाने का ऑर्डर आज ही मिला है। वह कहते हैं, ‘पिछले कुछ दिन से रोजाना हजारों की तादाद में मॉडल बनाने के ऑर्डर मिल रहे हैं मगर हम एक दिन में 150 से 200 मॉडल ही बना सकते हैं। अयोध्या पहुंचने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के साथ ही भविष्य में मांग कई गुना बढ़ सकती है। उत्पादन बढ़ाने के लिए हमें सरकार से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।’ दिल्ली के कारोबारी विजय पाल बताते हैं कि कारोबारी संगठन बड़ी तादाद में मॉडल के ऑर्डर दे रहे हैं। उन्हें 10,000 से अधिक राम मंदिर मॉडल के ऑर्डर मिल चुके हैं। उन्हें लगता है कि एक साल में करीब 10 लाख राम मंदिर मॉडल बनवाने का ऑर्डर तो उनके पास से ही कारीगरों को जाएगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |