लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाई
*नाम आवेदक- भारतसिंह चौहान
*पता-* निवासी ग्राम आनन्दगढ़ तहसील आलोट जिला रतलाम
*व्यवसाय- किसान
*आरोपी – प्रियंका सोनी पटवारी हल्का 27 आलोट तहसील आलोट जिला रतलाम
*ट्रेप दिनांक -12.12.2023
*ट्रेप रिश्वत राशि* – 8,000/
*घटना स्थल* – कारगिल चौराहा के पास आलोट
*कार्य का विवरण* आवेदक श्री भारतसिंह चौहान द्वारा भूमि के नामांतरण हेतु पटवारी हल्का प्रियंका सोनी को आवेदन दिया था श्तो उन्होंने भूमि नामांतरण के लिए ₹8000 की मांग की इसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को की शिकायत का सत्यापन कराया गया सत्यापन में आरोपिया द्वारा ₹8000 की मांग की पुष्टि की हुई आज दिनांक 12-12-2023 को पटवारी प्रियंका सोनी को ₹8000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप की गई
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* निरीक्षक डॉ. बसंत श्रीवास्तव
*ट्रेप दल के सदस्य* – विशाल रेश्मिया, इसरार,महेंद्र जाटवा, संजय पटेल, 02 महिला आरक्षक सहित सदस्यीय दल
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :