Video जब बोले प.संतोष जोशी,बोले शाजापुर को स्वर्ग से सुंदर बनाएंगे,हिंदी है हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा
शाजापुर नगरपालिका के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष पंडित संतोष जोशी ने नगरपालिका पहुंचकर पदभार ग्रहण किया वह बाल वीर हनुमान मंदिर से तिरंगा रैली के रूप में पहुंचे उनके साथ कलेक्टर दिनेश सिंह सहित कई वरिष्ठ जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे उन्होंने मालवा अभी तक से चर्चा करते हुए शहर के विकास को लेकर अपने द्वारा बनाए गए विजन के बारे में कहा और मतदाताओं का आभार भी माना
ख़बर की वीडियो यहा देखें👇👇