मोहर्रम की नौ तारीख सोमवार को नगर में रात के समय नाल साहब की सवारी और मशाल जुलूस निकाला गया। नाल साहब की सवारी और मशाल जुलूस रात लगभग 10.30 बजे से शुरू हुआ, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ गुजरा। जुलूस के दौरान समाज के युवा या अली, या हुसैन के नारे लगा रहे थे। वहीं आगे-आगे युवा हाथ में मशाल लिए हुए दौड़ रहे थे।
👁️👁️
व्यवस्था बनाने के लिए मोहर्रम कमेटी के सदर इमरान खरखरे, खजांची अकरम ठेकेदार, जनरल सेकेट्री डॉक्टर मौजूद मोहम्मद, मीडिया प्रभारी शफीक खान, सरपरस्त मिर्जा सलीम बेग, शेख शमीम, असलम शाह, इरशाद खान, मिर्जा सोहराब बेग, अजीज मंसूरी, अखलाक हुसैन मदनी, अफसार अहमद, पप्पू सदर, शकील वारसी, शब्बीर भाई, रज्जाक भाई, मुंशी खान, मरगूब खान, सबदर भाई, अजगर भाई, बाबू ऐरिगेशन, हनीफ राही, सलमान शेख, अफाक पटेल, आबिद अली, अनवर अली, मुन्ना भाई, शौकत अली, जम्मू भाई, अकील नूरमंडी, आजाद भाई, जाकिर पहलवान, फैसल वारसी, कय्यूम खान, सद्दाम खान और पुलिसबल जुलूस व्यवस्था की कमान संभाले नजर आए।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :