शासकीय महाविद्यालय मक्सी में विश्व एड्स दिवस मनाया गया

मक्सी,,
नगर के कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति शासकीय महाविद्यालय मक्सी में दिनांक 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। रासेयों के अंतर्गत एड्स के संबंध में जागरुकता व जानकारी प्रदान करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मक्सी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल मकवाना एवं श्री मोहम्मद कैस थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रासेयों अधिकारी प्रोफ़ेसर मीनू गजाला खान ने की। कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पहार के माध्यम से महाविद्यालय स्टाफ द्वारा किया गया । एड्स के संबंध में जानकारी देते हुए अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉक्टर गोपाल मकवाना ने कहा कि एड्स एच आई वी ह॒यूमन इम्युनोडिफिशियेन्सी वायरस से होता हे जिसके कारण शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है व शरीर बीमारियों से बचाव नहीं कर पाता है। एड्स के संबंध में उन्होंने कई भ्रांतियों का भी निवारण किया। एड्स के लिए दवाइयां व चिकित्सा पद्धति का जिक्र किया। श्री मोहम्मद कैस ने भी एड्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । यह किस तरह फैलता है एवं बचाव किस तरह किया जा सकता है। इसमें काउंसलर की भूमिका का भी जिक्र उन्होंने किया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर अपर्णा जैन ने किया ।इस अवसर पर डॉ सौदान सिंह मकवाना ,डॉ विनीता परमार ,श्री हेमंत डबरिया, श्री राहुल कुमरावत, श्री चिराग नाथ योगी, श्री मदनलाल, श्री जगदीश देवड़ा आदि महाविद्यालयीन स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थिति थे। आभार प्रोफ़ेसर लाखन सिंह कुशवाह ने माना।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |