मक्सी,, टीआई साहब ओर पूरी टीम “आपका बहुत बहुत धन्यवाद” ऐसा मक्सी थाने पर पहुचे उन मोबाइल धारकों ने कहा जिनके फोन कुछ दिनों पूर्व गुम हो गए थे और वे काफी परेशान थे। जिनकी शिकायत आने पर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से गुम हुए मोबाइल फोन खोज निकाले ओर लौटाए ।
टीआई भीम सिंह पटेल ने बताया की आवेदक विकास चौधरी निवासी सड़क पिपल्या एवम ईश्वरलाल देथलिया निवासी कनासिया का 5 महीने पूर्व vivo कंपनी एवम realme का मोबाइल कीमती 21 हजार एवम 9000 रुपए गुम गया था जो पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन हेलो” के तहत मक्सी पुलिस द्वारा ढूंढ कर आवेदको को दिये गये । अपना मोबाइल प्राप्त होने पर आवेदको के चेहरे पर मुस्कान आई।
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :