मतदान जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत शाजापुर में हुआ आयोजन महिलाओं ने निकाली ऐतिहासिक रैली,भव्य शपथ का हुआ आयोजन, देखे वीडियो
शाजापुर- मतदान जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत शाजापुर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशन तथा महिला बाल विकास विभाग के जिला सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान व परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान के मार्गदर्शन में ग्राम नागटेकरी दिल्लोद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक द्वारा मतदान जागरूकता गतिविधिया आयोजित की गई। आयोजन में पर्यवेक्षक प्रीति गुप्ता द्वारा उपस्थित समस्त महिलाओं व बालिकाओ को मतदान का महत्व बताए हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील की साथ ही उपस्थित समस्त सदस्यों को मतदान की शपथ दिलवाते हुए मिनी मैराथन आयोजित की गई। ग्रामीण महिलाओं द्वारा उपरोक्त गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया साथ ही मतदान के प्रति अत्यधिक उत्साह भी जताया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओ के अतिरिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हंसा ठाकुर, कोमल शर्मा व सहायिका रिना आदि उपस्थित थे।
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :