मक्सी में कांग्रेस द्वारा लाडली बहना योजना, 500 में घरेलु गेस टंकी योजना फर्म भरने का काम जोर शोर से जारी , महिलाओं की भारी भीड़
मक्सी शहज़ाद खान। कांग्रेस के द्वारा सरकार बनने के बाद लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा । 500 रुपये में गैस की टंकी दी जाएगी । इसको लेकर फार्म भरवाने की प्रक्रिया कांग्रेसियों के द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। तस्वीरें मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी की है जहां पर विधायक प्रतिनिधि मेहरबान सिंह पटेल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड क्रमांक 1 ओर 2 में पहुंचे सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अपने फॉर्म भरवाए कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पंद्रह सो रुपये प्रति महीना लाडली बहना और ₹500 में गैस की टंकी कांग्रेस की और दी जाएगी इसके लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं सरकार बनने के बाद जिन जिन लोगों ने फॉर्म भरे हैं उनके खाते में तुरंत राशि का भुगतान किया जाएगा कांग्रेसियों ने सभी नगर वासियों पात्र महिलाओं से आह्वान किया है कि वह अपना फॉर्म भरवाना चाहते हैं तो दस्तावेज तैयार रखें कांग्रेस का कार्यकर्ता उनके घर अतिशीघ्र आकर फॉर्म भरेंगे।
,