मक्सी। यूसीमास की अधिकृत संस्था श्री अबेकस एकेडमी, के निदेशक राहुल वर्मा ने बताया कि 17 वी राज्य स्तरीय यूसीमास अबेकस एंड मेन्टल अरिथमेटिक प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित की जा रही है जिसमे नगर के 23 प्रतिभाशाली प्रतियोगी अभिनंदन मंडलोई, अक्षत मंडलोई, अंशुल मंडलोई, आराध्य पटेल, आयुष लोधी, भुविका जैन, दक्षिता मंडलोई, हार्दिक मंडलोई, जयेश मंडलोई, ज्योत्सना मंडलोई, खुशी मंडलोई, लक्ष्य जैन, मोहित मंडलोई, नैतिक शिवहरे, नमन उपाध्याय, प्रियंका पाटीदार, राजवीर पाटीदार, रौनक पटेल, रुद्र पाटीदार, सलोनी वर्मा, सार्थक पांडेय, सोनल मंडलोई एवं सुहानी वर्मा अपनी प्रतिभा दिखाने को प्रतियोगिता मे शामिल होंगे।
प्रतियोगिता मे शामिल होने वाले प्रतियोगियों को 8 मिनट मे गणित की 200 जटिलतम गणनाओ को हल करने कि चुनौती दी जाएगी। संस्था के सी.आई. अतुल सर ने बताया की प्रतिवर्ष होने वाली यूसीमास की इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे पूरे प्रदेश से लगभग 5200 प्रतिभागी भाग लेंगे। ज्ञात हो की पिछले लगातार 7 वर्षो से राज्य के अलावा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूसीमास मक्सी के स्टूडेंट सफलता हासिल कर नगर का नाम रोशन कर रहे है। प्रतियोगिता के अगले दिन चैंपियन एवं प्रथम पांच रनरअप स्टूडेंट को रविंद्र नाट्य ऑडिटोरियम मे सम्मानित किया जायेगा।