मुंबई । 90 के दशक में वैसे तो एक से बढ़कर एक अभिनेत्री आई लेकिन ममता कुलकर्णी जैसी कोई नहीं। ममता कुलकर्णी 90 के दशक का वो नाम जिसके सामने एक टाइम में माधुरी, श्रीदेवी,काजोल और करिश्मा भी फीकी पड़ जाती थी। खूबसूरती की बला, नाक में गुस्सा और स्टाइलिश चश्में ममता को उस दौर की सभी अभिनेत्रियों से अलग बनाती थी।
ममता कुलकर्णी जितनी तेजी से हिंदी फिल्मों की टॉप अभिनेत्री बनी। उतनी ही तेजी से गुमनाम भी हो गई। प्रतिभाशाली अभिनेत्री का गलत कृत्यों में संलिप्त होना भारी पड़ गया और हिंदी फिल्मों ने उन्हें हमेशा के लिए बाहर निकाल दिया।
ममता कुलकर्णी ने 1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराकर तहलका मचा दिया था। उनके इस फोटोशूट पर काफी विवाद हुआ था। मैग्जीन के बाजार में आते ही काफी हंगामा खड़ा हो गया था। ये मैग्जीन महज 12 घंटे में स्टॉल से बिक गई थी और यहां तक की इसे ब्लैक में भी बेचा जा रह था। ममता पर टॉपलेस फोटोशूट कराने पर अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा और उन पर केस भी दर्ज हुआ।
बाद में ममता को 15 हजार जुर्माने के बाद इस केस से बरी तो कर दिया गया था लेकिन उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इस विवाद के बाद ममता की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई थी।