आते ही हिंदी फिल्मों में छा गई थी ये अभिनेत्री, एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर , आज कहां है किस हाल में है, किसी को पता नहीं
मुंबई । 90 के दशक में वैसे तो एक से बढ़कर एक अभिनेत्री आई लेकिन ममता कुलकर्णी जैसी कोई नहीं। ममता कुलकर्णी 90 के दशक का वो नाम जिसके सामने एक टाइम में माधुरी, श्रीदेवी,काजोल और करिश्मा भी फीकी पड़ जाती थी। खूबसूरती की बला, नाक में गुस्सा और स्टाइलिश चश्में ममता को उस दौर की सभी अभिनेत्रियों से अलग बनाती थी। ममता कुलकर्णी जितनी तेजी से हिंदी फिल्मों की टॉप अभिनेत्री बनी। उतनी ही तेजी से गुमनाम भी हो गई। प्रतिभाशाली अभिनेत्री का गलत कृत्यों में संलिप्त होना भारी पड़ गया और हिंदी फिल्मों ने उन्हें हमेशा के लिए बाहर निकाल दिया।
ममता कुलकर्णी का आज 51वां जन्मदिन है। आज वो कहां है किस हाल में है किसी को पता नहीं है। ममता ने नाना पाटेकर से लेकर सलमान, गोविंदा, अक्षय, आमिर और शाहरुख खान, सुनील शेट्टी जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया। नसीब, करण अर्जुन, चाइना गेट, बाजी और सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसे बेस्ट हिंदी फिल्मों में काम किया।
ममता कुलकर्णी का नाम उन दिनों अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ जोड़ा जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता कुलकर्णी पर ड्रग्स सप्लाई करने का भी आरोप लगा था। इन आरोपों के बाद फिल्म मेकर्स ने ममता से दूरी बना ली थी। ऐसे में धीरे-धीरे उनका एक्टिंग करियर ही डूब गया।