मुंबई । सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने करियर के पीक पर है। एक्टर इन दिनों योद्धा फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। सिद्धार्थ के इस फिल्म की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। योद्धा फिल्म का बजट 60 से 70 करोड़ के बीच का है। योद्धा फिल्म में सिद्धार्थ धुआंधार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म जुलाई 2023 में रिलीज होगी लेकिन इससे पहले फिल्म का टीजर आने वाला है।
सलमान खान कि किसी का भाई की जान के साथ योद्धा का टीजर का आने वाला है। इस बात की जानकारी अनाधिकारी रुप से दी गई है।सलमान की फिल्म के साथ गदर 2 का भी टीजर आने वाला है। कल फिल्म रिलीज होगी। उसके बाद ही सारा डाउट क्लियर हो जाएगा।