मक्सी स्तिथ विश्व प्रसिद्व जैन तीर्थ पर राजस्थान सरकार के मंत्री ने किए भगवान के दर्शन पूजा अर्चना की
मक्सी, नगर के मक्षीजी महातीर्थ में अल्प प्रवास के दौरान पधारे राजस्थान सरकार के खनिज एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने भगवान श्री पार्श्वनाथ एवं श्री मणिभद्रवीर देव के दर्शन किये तथा इस अवसर पर जैन श्रीसंघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन,समाजसेवी उमेश जैन,विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग प्रतीक जैन ने उनकी अगवानी करते हुए स्वागत किया। इस दौरान नगर के समाजजन भी उपस्थित रहे।