दोपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट लगायें, इसके लिये सभी कलेक्टर्स कार्य योजना बनायें-संभागायुक्त श्री संदीप यादव, टोल नाकों पर एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड हेतु एक लाइन खुलवाना सुनिश्चित करें, संभागायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली
उज्जैन 29 मार्च। उज्जैन संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। संभागायुक्त ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे दोपहिया वाहन चालकों को संभावित सड़क दुर्घटना से बचाने के लिये हेलमेट लगाने की अनिवार्यता के सम्बन्ध में एक कार्य योजना बनायें। सभी जिले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिये प्रेरित करें। हेलमेट की उपयोगिता की समझाईश दें तथा तत्सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने सभी टोल नाकों पर एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड हेतु एक पृथक लाइन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री यादव ने कहा कि सभी टोल नाकों पर लगभग चार लाइन होती है, लेकिन टोल नाके वाले दो लाइन में पत्थर या ड्रम रखकर उसे बन्द कर देते हैं। इन दो लाइन में से एक लाइन खुलवाई जाये, जिससे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड एवं वीआईपी वाहन बिना समय गंवाये जा सकें। संभागायुक्त ने बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, एमपीआरडीसी के अधिकारीगण एवं जिला परिवहन अधिकारी श्री संतोष कुमार मालवीय उपस्थित थे।
बैठक में संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित करें कि शहर को जोड़ने वाले ऐसे मार्ग जो एमपीआरडीसी एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास निगम अथवा अन्य निर्माण संस्थाओं द्वारा निर्मित किये गये हैं, उन मार्गों पर अनिवार्य रूप से संकेतक लगायें। जो माइलस्टोन, डिवाइर खराब हो चुके हैं, उनकी तत्काल मरम्मत की जाये। डिवाइडरों की मरम्मत समय-समय पर होती रहे। संभागायुक्त ने कहा कि जो डिवाइडर बीच-बीच से टूटे हैं, उन्हें पुन: जोड़ने की कार्यवाही भी की जाये। श्री यादव ने कहा कि सभी यात्री बसों में शासन की गाईड लाइन के अनुसार दिव्यांग यात्रियों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिये सीटों का आरक्षण पूर्ववत रहे और इस गाईड लाइन का पालन कड़ाई से किया जाये। बताया गया कि स्कूली बसों में महिला कंडक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
श्री यादव ने नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्र में कतिपय लोगों द्वारा सड़कों पर जो अतिक्रमण किये गये हैं, उसे हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण पर स्थाई एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। संभागायुक्त ने कुछ माह पूर्व रतलाम के सतरूंडा चौराहे पर हुई भीषण वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में रतलाम कलेक्टर द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली। बताया गया कि 100-100 मीटर तक सड़क छोड़ी जायेगी। इसके लिये शासन से आवश्यक राशि की मांग की गई है। संभागायुक्त ने उज्जैन कलेक्टर को निर्देश दिये कि दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन में वृद्धि को देखते हुए शहर में यातायात की समुचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने जिले में नियमित रूप से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करें और बैठक में संभाग स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही से उन्हें अवगत करायें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, आगर-मालवा कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े, मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, देवास कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, नीमच कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल मौजूद थे।