रेपिड एक्सन फोर्स ने लिया शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा। रेपिड एक्सन फोर्स को 67 सदस्यीय दल द्वारा जिला शाजापुर (म.प्र.) के सभी थाना क्षेत्रों का परिचय अभ्यास किया जा रहा है। जिसका नेतृत्व श्रीमती शहनाज अली (उप. कमाण्डेन्ट) ए/107 बटालियन कर रही हैं। यह परिचय अभ्यास दिनांक 14/03/2023 से 20/03/2023 तक चलेगा।
रेपिड एक्सन फोर्स के उप कमाण्डेंट, श्रीमती शहनाज अली ने संवेदनशील थाना में भोगोलिक राजनीतिक तथा सक्रिय सामप्रदायिकता फैलाने वाले असमाजिक व शरारती तत्वों के बारे में जानकारियाँ ग्रहण कर रहे है ताकि भविष्य मे कभी दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न होने त्वरित कार्यवाही की जा सके।
इसके साथ ही हम शाजापुर जिले के समाजसेवी संगठनो, राजनीतिक दलो इत्यादि के संबंध में भी जानकारी अपने परिचय अभ्यास के दौरान एकत्र की जाएगी। मक्सी थाना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान थाने के उप निरीक्षक दीपेश व्यास, asi अभिषेक दीक्षित,प्रआ रामेश्वर जाटव,सूचना संकलन आरक्षक शेखर जाट आदि मौजूद रहे
