मक्सी में आयोजित हुई बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या के प्रारंभ में खाटू श्याम के महासंकीर्तन से पहले शनिवार सुबह भव्य निशान यात्रा निकाली गई। एबी रोड़ स्थित नगर पति हनुमान मंदिर से सुबह 10 बजे शुरू हुई निशान यात्रा में हाथों में निशान लिए श्याम भक्त शहर की जिस सड़क सर गुजरे वहां फूलों की चादर बिछ गई। हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे के जयकारों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। आयोजन में ध्वज लिए महिलाएं भी शामिल हुई। डीजे और ढोल की थाप पर श्याम प्रेमी खूब थिरके। घोड़ी और आकर्षक बग्गी पर विराजित भगवान श्याम के शीश के सामने शहरवासियों ने अपना शीश नवाया। निशान यात्रा मक्सी के प्रमुख मार्गों से होते हुए महा संकीर्तन के आयोजन स्थल नया बाजार झंडा चौक पहुंची।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :