कलेक्टर ने चिंतामन गणेश, मंगलनाथ एवं कालभैरव मंदिर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

उज्जैन 10 मार्च। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने आज सुबह चिंतामन गणेश, मंगलनाथ एवं कालभैरव मंदिर पहुंचकर यहां पर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । सर्वप्रथम उन्होंने चिन्तामन गणेश मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश एवं निर्गम के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आरइएस के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि चिंतामन मंदिर परिसर में 7000 वर्गफिट में मार्बल फ्लोरिंग अन्य सुविधाओं के निर्माण कार्य जारी है जो 30 अप्रैल तक पूर्ण हो जाएंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में मंदिर समिति के प्रशासक एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने दर्शनार्थियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाओं को विकसित करने के निदेश दिए है।

कलेक्टर ने इसके बाद मंगलनाथ एवं कालभैरव मंदिर जाकर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मंगलनाथ मंदिर में यूडीए द्वारा निर्मित किये जा रहे शिखर का निरीक्षण किया तथा मंदिर के सामने अवैध अतिक्रमण हो तुरंत हटाने के लिये एसडीएम को निर्देश दिये हैं। साथ ही पूजन के लिये आवश्यक शेड एवं ओटलों का निर्माण करवाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई एवं रखरखाव अच्छा पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने कालभैरव मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। यहां पर स्मार्ट सिटी द्वारा पार्किंग विकसित की जा रही है। कलेक्टर ने कहा है कि मंदिर के आसपास इस तरह से निर्माण किया जाये, जिससे यहां पर खुला स्थान अधिक छूटे। मंदिर आने व जाने के लिये विभिन्न संकीर्ण मार्गों को चौड़ा किया जाये। स्मार्ट सिटी द्वारा कालभैरव मंदिर के डेवलपमेंट प्लान का भी प्रदर्शन किया गया। निरीक्षण के दौरान मंगलनाथ एवं कालभैरव मंदिर पर नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डे एवं चिंतामन गणेश मंदिर में तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री सुनील शर्मा अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |     पहलगाम में गोली चलाने वाले आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर     |