भिंड पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अब तक का सबसे बड़ा बाइक चोर के गरोह का भण्डाफोड़, पुलिस ने 33 बाइक कीमत करीब 20 लाख रूपये की पकडी

भिण्ड-मालवा अभीतक- पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में मेहगाँव एसडीओपी आरके एस राठौर के नेतृत्व में जिले में बाइक चोरियों की घटनाओं की बढ़ोत्तरी पर पुलिस लगातर बाइक चोरों के मूवमेंट पर अपनी सक्रियता बनाये हुये थी, तभी गोरमी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, करीब 33 बाइक कीमत लगभग 20 लाख रूपये की जब्त करते हुये चार बाइक चोरों को भी पकड़ा हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस कप्तान शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकारवार्ता में बताया कि जिले में काफी दिनों से बाइक चोरियों की सूचनाऐं मिल रही थी सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, कि अपने-अपने सीमा क्षेत्रों में होने वाली बाइक चोरियों पर विशेष नजर बनाकर रखी जाये उसी तारतम्य में गोरमी पुलिस को मुखबिर के जरिये गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी चोरी की बाइक उत्तरप्रदेश से लेकर खेरिया मानहड़ में बेचने के लिए आ रहा है, तभी खेरिया मोड़ पर सर्चिंग लगाई गई और कुछ समय बाद एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार बाइक लेकर निकला जिसे रोका तो वह बाइक छोडक़र भागने लगा, जिसे दल-बल के सहयोग से घेरकर पकड़ लिया गया। विशेष संबाददाता से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति से जब नाम व पता तथा बाइक से संबंधित कागजात माँगें तो उसने अपना नाम शिवम पुत्र वीरेन्द्र शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी खेरिया तोर हॉल मेहगाँव बताया, उसने आगे बताया कि मैंने यह बाइक सात हजार रूपये में शैलू भदौरिया एवं मुवीन खान से ग्राम खेरिया मानहड़ से खरीदकर ला रहा हूँ, उक्त बाइक हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर प्लेट की जिसका चेसिस नंबर MBLHA11ALE4J1276 है, उक्त शिवम से मिली जानकारी के उपरांत मानहड़ शैलू उर्फ सुरेन्द्र भदौरिया के घर दविश दी तो वहाँ दो व्यक्ति मिले, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल ने घेरकर पकड़ लिया, जिनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपना शैलू उर्फ सुरेन्द्र भदौरिया उम्र 30 वर्ष निवासी खेरिया मानहड़ एवं मुवीन पुत्र मुनत्यांज अली उम्र 35 वर्ष निवासी कुरेसना जसबंत नगर हॉल हसमत नगर फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश बताया। उससे पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह बाइकें मैंने उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद, इटावा, शिकोहाबाद आदि स्थानों से चोरी करके मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानहड़ निवासी शैलू भदौरिया के यहाँ एकत्रित की है। बाइक चोरों के विरूद्ध गोरमी पुलिस ने फिल्हाल अपराध क्रमांक 55/22 धारा 379, 414 भादिव के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

बाइक चोर फर्जी कागजात तैयार कर बेचते थे उक्त चोरी की बाइकें-
आरोपीगणों से पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ में बताया है कि हम ये बाइकें जिस प्रकार से चोरी करते थे, कुछ बाइकों में कागजात रखे मिलते थे, तथा कुछेक के फर्जी कागजात बनाकर, ग्राहकों से फायनेंस में खिंची हुई बताकर बैचने का कारोबार तीन-चार वर्षों से लगातार कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा हीरो कंपनी की बाइक चोरी करते थे ये तस्कर-
आरोपीगणों से जब हीरो कंपनी की बाइक चोरी के राज के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इस कंपनी के इंजन के जनरेटर बनकर मँहगें दामों में विक्रय होते हैं, और इसका लोक आसानी से तोडक़र चोरी की जा सकती है, इसलिए हम सबसे ज्यादा हीरों कंपनी की बाइकों की रैकी करते थे, और उन्हें चुराकर बेचते थे। प्रमोद भदौरिया

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये पुलिस अधिकारी रहे शामिल-
आरोपीगण शिवम शुक्ला, मुबीन पुत्र मुंनत्याज अली निवासी कुरसेना जसबंत नगर हॉल हसमत नगर फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश एवं शैलू उर्फ शैलेन्द्र भदौरिया की फिल्हाल न्यायालय में पेश कर पीआर लेकर और अन्य पूछताछ की जा रही है, और बाइकें बरामद होने की संभावना है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

थाना सुनेरा जिला शाजापुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा का परिवहन करने वाले के विरुद्द बड़ी कार्यवाही     |     जंगल में चरवाहों को आई रोने की आवाज, पास जाकर देखा तो मिली 4 दिन से गुम 10 महीने की बच्ची     |     ग्यारसपुर के तीन मंदिरों में चोरी, चांदी के मुकुट चुराकर ले गए बदमाश, पुजारी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर की वारदात     |     मध्य प्रदेश में आज भाजपा मना रही किसान सदस्यता दिवस, सैलाना विधानसभा पर जीत का टारगेट     |     यहां प्रोफेसर का अजब-गजब कारनामा आया सामने, स्टूडेंट्स से लिखवाया सुसाइड नोट, मामला जान आप भी हो जाएंगे हैरान     |     सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहा था युवक, तभी सांड ने कर दिया कांड, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान     |     निवाड़ी में दो बाइक में हुई जोरदार टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत     |     बहू की हत्या करने के बाद ससुर ने लगाई फांसी, जानिए क्या है पूरा मामला     |     UP में बहू की हत्या कर ससुर ने MP आकर की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव     |     भाजपा करवा रही फर्जी सदस्यता…दिग्विजय सिंह ने भाजपा के सदस्यता अभियान की खोली पोल     |