🔴 *थाना नीलगंगा, चिमनगंज क्षेत्र के 03 बदमाशो के अवैध अतिक्रमण जिनकी अनुमानित कीमत बीस लाख रू ( 20,00,000 रू) को किया जमींदोज*।
🔴 *उक्त शातिर आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में दर्जनों में अपराध पंजीबद्ध*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* के मार्गदर्शन में पुलिस बल,नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन/ निर्माण,जुआ सट्टा, गंभीर अपराध करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों/आरोपियों के विरुद्ध अभियान जारी है।
इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक *श्री संतोष कोल* के मार्गदर्शन मे थाना नीलगंगा प्रभारी *श्री तरुण कुरील*, थाना प्रभारी चिमनगंज *श्री जितेन्द्र भास्कर* की उपस्थिति में आज *दिनांक 30/12/22* को थाना महाकाल, थाना नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाले 03 गुंडे/बदमाशो द्वारा क्षेत्र में अवैध वसूली कर लोगो को डराया धमकाया जा रहा था एवम् अवैध निर्माण भी किए गए थे। जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उज्जैन पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगर निगम टीम उज्जैन द्वारा समन्वय स्थापित कर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियो द्वारा अवैध संपत्ति से किए अतिक्रमण जिसकी अनुमानित कीमत बीस लाख रूपये (20,00,000 रू) को ध्वस्त किया गया एवं अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया तथा एक आरोपिया के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित अन्य मकान सील किया गया।
🔴 *आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
▪️ *प्रथम आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना नीलगंगा* पर मारपीट, गाली गलौज, गृह अतिचार, गृह भेदन, आर्म्स अधिनियम, आबकारी अधिनियम जैसी धाराओं में *कुल 17* प्रकरण दर्ज है।
▪️ *द्वितीय आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना चिमनगंज* पर विवाहित महिला के साथ होंने वाले क्रूरता करना एवम् लॉक डाउन या उसके दौरान सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने जैसी धाराओं में *कुल 03* प्रकरण दर्ज है।
🔴 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेन्द्र भास्कर, थाना प्रभारी नीलगांगा श्री तरुण कुरील मय थाना नरवर, थाना घटिया का बल एवं निर्भया मोबाइल, पुलिस लाइन उज्जैन के उपस्थित बल की महत्वपुर्ण भूमिका रही।