Shajapur कलेक्टर ने ग्राम बेगमखेड़ी का दौरा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति देखी, सचिव का वेतन रोकने के निर्देश,ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा
शाजापुर –
—
राजस्व सेवा अभियान के तहत जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत बोल्दा के ग्राम बेगमखेड़ी में आज शिविर लगाया गया था, जिसमें कलेक्टर श्री दिनेश जैन आकस्मिक रूप से पहुंचे और राजस्व संबंधित कार्यों सहित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, जनपद पंचायत सीईओ श्री आरके मण्डल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन, डीएचओ डॉ. अजय साल्विया, टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित यादव, नायब तहसीलदार श्री कैलाश सस्त्या भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणजनों से उनकी राजस्व संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि किसानों की अविवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि का मौके पर ही निराकरण के लिए राजस्व अभियान के तहत चयनित ग्रामों में शिविर लगाए जाते हैं। इस अवसर पर कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की जानकारी स्थानीय ग्राम पंचायत सचिव से ली। इस ग्राम में 90 लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने होने पर जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये कि जब तक लक्ष्य पूर्ति नहीं होती है, तब तक सचिव का वेतन आहरित नहीं करें। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में छूटे हुए लोगों की ई-केवायसी पूर्ण कराने के निर्देश पटवारी को दिये। साथ ही कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे स्वयं रूचि लेकर पीएम किसान सम्मान निधि की ई-केवायसी करवाएं। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि बेगमखेड़ी से राशन प्राप्त करने के लिए 13 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। अत: बेगमखेड़ी में ही राशन की दुकान खोलने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत बोल्दा में खोली जाने वाली उचित मूल्य की दुकान बेगमखेड़ी में प्रारंभ कराएं। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग से बेगमखेड़ी सड़क जो कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी है, अत्यंत खराब है। कलेक्टर ने सड़क के नियमित रखरखाव एवं मरम्मत कराने के निर्देश निर्माण एजेंसी के अधिकारी को मोबाईल से दिये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि माध्यमिक स्कूल का भवन जर्जर अवस्था में है। कलेक्टर ने यहां उपस्थित उपयंत्री को स्कूल भवन मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये। यहां नाथ समाज के व्यक्ति ने कब्रस्तान के लिए जगह उपलब्ध नहीं होने की बात कही। कलेक्टर ने इसके लिए प्रस्ताव भेजने के लिए सरपंच को कहा। ग्रामीणों ने बिजली के तार बार-बार टूटने तथा ट्रांसफार्मर वाले खंबे जर्जर होने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम में नलजल योजना शुरू है। कलेक्टर ने सभी ग्रामीणों से कहा कि नलजल योजना के सुचारू संचालन के लिए प्रतिमाह राशि ग्राम पंचायत में जमा कराएं। ग्राम के दिव्यांग लाड़सिंह पिता मोतीसिंह ने शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने लाड़सिंह के लिए उद्यम क्रांति योजना के तहत प्रकरण बनाने के निर्देश दिये। साथ ही ढाई वर्षीय बालक के पैर की आरबीएसके योजना के तहत करेक्टिव सर्जरी कराने के निर्देश खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दिये। इस अवसर पर कलेक्टर ने शासन की अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से उसका लाभ लेने का अनुरोध किया।
——
डूब में आए मार्ग का अवलोकन
——
ग्राम बेगमखेड़ी से देवली के बीच बहने वाली नेवज नदी पर स्टॉप डेम बनने से अवरूद्ध हुए मार्ग का अवलोकन कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने किया। ग्रामीणों ने बताया कि बेगमखेड़ी का एक हिस्सा नदी के उसपार है तथा बेगमखेड़ी से हाईस्कूल पढ़ने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को नदी में पानी होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने इस स्थल पर पुल बनाने के लिए ब्रीज कार्पोरेशन विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
—–
गौशाला का निरीक्षण
——
कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम बेगमखेड़ी में बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया एवं गौशाला चलाने वालों से भूसा एवं चारे की व्यवस्था की जानकारी ली।
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur