रोहतक: हरियाणा के रोहतक में गांव लाहली के नजदीक रोहतक-भिवानी मार्ग पर कोयले से भरा ट्राला पलट गया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्राला अपनी साइड से डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ जा पहुंचा। डिवाइडर से दूसरी तरफ ट्राला पलट गया और जिसके चलते मार्ग भी बाधित हो गया।मिली जानकारी के अनुसार ट्राले में कोयला भरा हुआ था और वह पानीपत से लेकर आया था। ट्राले को राजस्थान के कोटपुतली में जाना था। लेकिन बीच रास्ते में जब वह रोहतक से आगे चलकर गांव लाहली के नजदीक पहुंचा तो वह पलट गया और रोहतक-भिवानी मार्ग बाधित हो गया। गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया।वन-वे हो गया रोडट्राला पलटने के कारण रोहतक-भिवानी मार्ग बाधित हो गया। स्थिति यह थी कि एक साइड का पूरा रोड ही बंद हो गया। जबकि सभी वाहनों को एक साइड से ही होकर गुजरना पड़ा। इस मार्ग से हर रोज हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। इन सभी को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।कार को बचाने के चक्कर में हादसामिली जानकारी के अनुसार जब ट्राला रोहतक से आगे चला तो अचानक एक कार आई। कार ने ओवरटेक किया और अचानक आगे आ गई। जब ट्राला चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया तो ट्राला अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण ट्राला डिवाइडर पर चढ़ा और पलट गया।भरा था कोयलाट्राले में कोयला भरा था, जिसके कारण जल्दी से मार्ग भी साफ नहीं हो पाया। क्योंकि पहले कोयले को हटाना होगा और फिर ट्राला हट पाएगा। जिसके बाद यह मार्ग सुचारु रूप से चल पाएगा। हालांकि सूचना मिलने के बाद ट्राले को हटाने के प्रयास आरंभ कर दिए।