एकतरफा प्यार में भाभी से कर रहा था विवाद, 2 साल पहले अपने भाई को मार चुका था मृतक

कुशीनगर: कुशीनगर की पडरौना कोतवाली के त्रिलोकपुर बुजुर्ग के हरिजनटोली में एक युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। एकतरफा प्यार में मृतक अपनी भाभी से विवाद कर रहा था। तभी भाभी और भाई ने मिलकर युवक की पीटकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सदर कोतवाली के त्रिलोकपुर बुजुर्ग निवासी 23 वर्षीय बाबूलाल की उसी के भाई ने हत्या कर दी। मृतक की मां ने बताया कि देर शाम उसकी बड़ी बहू बकरी चराने गई थी। जब लौटी तो उसने मृतक देवर बाबूलाल पर जोर जबरदस्ती का आरोप लगाया। इसके बाद मेरे बड़े बेटे अमेरिका ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ मिलकर उसे बांस के कोठी में बांध दिया। गला कसकर बांधकर उसे बेरहमी से पीटने लगे, जिससे बाबूलाल की मौत हो गई।कुशीनगर में मृतक की मां ने बेटे-बहू पर दूसरे बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।दूसरे भाई के पत्नी-बच्चे रहते हैं अलगग्रामीणों के अनुसार बाबूलाल तीन भाई में सबसे छोटा था। बड़े भाई अमेरिका की पत्नी से अपने दूसरे नम्बर के भाई गणेश के प्रेम प्रसंग के शक में बाबूलाल ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी। मृतक का भाई गणेश शादीशुदा था, जिसकी पत्नी और बच्चे अलग रहते हैं।खेत में बकरी चराने गई थी महिलाबाबूलाल पर उसकी बड़ी भाभी ने खेत पर बकरी चराने के दौरान बाबूलाल पर जोर-जबरजस्ती करने का आरोप लगया। इसके बाद घर आकर भाभी ने परिजनों को बताया । बाबूलाल और उसकी भाभी में कहासुनी ही हो रही थी तभी उसका बड़ा भाई अमेरिका आ गया और बाबूलाल को अपने परिवार के लोगों साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी। मृतक की मां का आरोप है कि बड़े बेटे अमेरिका, और उसकी पत्नी की पिटाई से बाबूलाल की मौत हो गयी।भाई-भाभी को पुलिस ने किया गिरफ्तारसूचना पर पड़रौना पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की मां के आरोप पर आरोपी भाभी और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पड़रौना प्रभारी राज प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक नशे में था और अपनी भाभी से झगड़ रहा था। उसी दौरान भाई भी आ गया और कहासुनी हाथापाई में बदल गयी और युवक की मौत हो गई। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत शाजापुर में 17 मई को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा     |     पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |     कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे CM साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना     |     ‘मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हैं’ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विजय शाह को लगाई फटकार     |    

preload imagepreload image