चमरंग रोड में बंद गली में युवा लगा रहे अपनी टांगों में हेरोइन का इंजेक्शन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में पुलिस नशे के नेटवर्क को तोड़ने में असफल साबित हो रही है। नशे के लिए बदनाम हो चुके मकबूलपुरा एरिया व उसके आसपास आज भी नशा बे-झिझक बिक रहा है। पुलिस ने मकबूलपुरा, चमरंग रोड, तरनतारन रोड आदि कई जगहों पर चैकिंग की, तस्करों को पकड़ा, लेकिन लेकिन नशा आज भी यहां के युवाओं तक पहुंच रहा है।चमरंग रोड पर एक दूसरे को नशे की पूड़ी थमाते हुए युवक।अमृतसर के चमरंग रोड का अब एक नया वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो शनिवार-रविवार मध्यरात्रि का बताया जा रहा है। जिसमें 5 युवा पहले गली में इकट्‌ठे होते हैं और एक दूसरे को नशे की खरीदी गई पूड़ी देते हैं। इसके बाद ये युवा एक दूसरे को नशे का इंजेक्शन भरकर टांगों की नसों में लगाने लगते हैं। लेकिन इसी बीच एक की नजर वीडियो बना रहे शख्स पर पड़ जाती है और वह पीछे हट जाता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद साफ हो गया है कि सरकार व पुलिस ने चाहे कोशिशें की, लेकिन नशा आज भी गली-गली में बिक रहा है और युवा उसे ले भी रहे हैं।बीते दो महीनों से लगातार वायरल हो रही वीडियोमकबूलपुरा एरिया में तकरीबन दो महीने पहले एक नव-विवाहिता की वीडियो वायरल होने के बाद से ही अमृतसर पूरे देश की नजरों में आया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने तीन बार इलाके में अचानक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन किसी भी बड़ी मछली को पकड़ने में नाकामयाब रही।वहीं, चमरंग रोड से यह तीसरा वीडियो सामने आ चुका है। यहां भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई बड़ी सफलता नहीं मिली। पुलिस ने चाहे रेड की या कुछ आरोपियों को पकड़ा, लेकिन इन क्षेत्रों में नशा आज भी सरेआम बिक रहा है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मऊगंज में भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, मच गया हड़कंप     |     ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक में मारी टक्कर, सास और बहू की दर्दनाक मौत     |     उमरिया में जंगल में मिली युवक और युवती की लाश, फैली सनसनी..     |     मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटा, पहिए के नीचे दवा युवक, दर्दनाक मौत     |     मरे हुए लोगों को बार-बार काट रहा सांप! फिर हो रहा मुआवजे का खेल, अधिकारियों की जेब में 11 करोड़     |     लोकमाता देवी अहिल्याबाई के आदर्शों और मूल्यों के अनुरूप बनेगा विकसित मध्यप्रदेश: CM मोहन यादव     |     23 साल की दुल्हन ने 25 बार की शादी, सुहागरात पर ऐसे कर जाती थी कांड, फिर एक दिन…     |     ‘भाई अपने पैसों को संभाल कर रखो’ मजदूर को ऐसा सलाह देता रहा बदमाश, तभी मारा झपट्टा…पैसे लेकर फरार     |     ऊंची जाति की गर्लफ्रेंड-छोटी कास्ट का बॉयफ्रेंड…लड़की के पिता-भाई ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी लड़के की हत्या     |     ग्वालियर: ‘इच्छा मृत्यु चाहिए सर…’ गले में तख्तियां डालकर परिवार पहुंचा कलेक्ट्रेट ऑफिस, अफसरों से की ये मांग; सुनाई जुल्मों सितम की कहानी     |    

preload imagepreload image