स्टूडेंट्स ने मनाई ग्रीन दिवाली,  कहा ग्रीन पटाखे कम हानिकारक होते हैं, इससे वायु प्रदूषण नहीं होता है | Students celebrated Green Diwali, said green crackers are less harmful, it does not cause air pollution

फरीदाबाद। दीप पऱ्ज्ज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ करते अतिथि।हर बार पटाखे जलाने से दिवाली के बाद शहरों में पाल्यूशन व स्मॉग देखने को मिलता है। इसी कारण इस बार लिंग्याज ने ‘ग्रीन दिवाली’ मनाने का निर्णय लिया।लिंग्याज विद्यापीठ में स्टूडेंट्स ने धूमधाम से ‘ग्रीन दिवाली’ मनाई। पारंपरिक पटाखों की तुलना में ग्रीन पटाखे कम हानिकारक होते हैं और वायु प्रदूषण को कम करते हैं। जिस कारण इस बार बच्चों ने ग्रीन दिवाली मनाने का सोचा। इस दौरान रंगोली, बेस्ट ऑफ वेस्ट, सांस्कृतिक कार्यकऱ्म के साथ ही दीया, मटकी डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, डांस, सिंगिंग जैसी प्रतियोगिताएं स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की गईं। इनमें स्टूडेंट्स ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे व वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जीजी शास्त्री ने कहाकि हर बार पटाखे जलाने से दिवाली के बाद शहरों में पाल्यूशन व स्मॉग देखने को मिलता है। इसी कारण इस बार लिंग्याज ने ‘ग्रीन दिवाली’ मनाने का निर्णय लिया। ग्रीन पटाखे कम हानिकारक होते हैं और वायु प्रदूषण को कम करते हैं। डॉ. गड्डे ने पटाखों से बनाएं दूरी, प्लास्टिक बैग यूज न करें, गिफ्ट पैक करने के लिए ग्रीन रैपर, एलईडी लाइट यूज करें, फूड वेस्टेज न करें कुछ ऐसी बातें भी बताईं जिनका उपयोग करने से इस दिवाली को और भी अधिक खूबसूरत बनाया जा सकता है। दीयों के प्रकाश से सबका जीवन आलोकित होने की कामना की। इसके बाद डांडिया डांस का आगाज हुआ। इसमें स्टूडेंट्स व स्टाफ मस्ती के मूड में सराबोर नजर आया। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी में राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में मॉक ड्रिल संपन्न     |     पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |