गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजा न्योता

27 और  28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में देश के सभी राज्यों के गृह-मंत्रियों का चिंतन शिविर आयोजित किया गया है। देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मसलों पर चर्चा के लिए आयोजित इस चिंतन शिविर की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करने वाले हैं। इसमें राज्यों के गृह-मंत्रियों को बुलाया गया है। अब, चूंकि झारखंड में गृह मंत्रालय सीएम हेमंत सोरेन के पास है इसलिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी न्योता भेजा है। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री का न्योता स्वीकार किया है या नहीं।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने बकायदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखी है। अमित शाह ने सीएम हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए लिखा है कि “आगामी 27 और 28 अक्टूबर को सूरजकुंड में सभी राज्यों के गृहमंत्री के साथ देश में आंतरिक सुरक्षा से  जुड़े मसलों पर चर्चा होगी। इसमें पुलिस व्यवस्था, नागरिक सुरक्षा, अग्निशमन सेवा तथा होमगार्ड से जुड़े मुद्दों पर ना केवल चर्चा होगी बल्कि इन क्षेत्रों में प्रभावी समाधानों के लिए और पारस्परिक सरोकार के अन्य क्षेत्रों के बारे में परस्पर विचार मंथन के लिए मंच प्रदान करेगा। गृहमंत्री ने लिखा है कि जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है तो इस कार्यक्रम में सामने आए विचारों से राष्ट्र निर्माण करने में प्रेरणा और सामर्थ्य प्रदान करने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। उन्होंने आगे लिखा है कि हम सीएम को चिंतन शिविर में उपस्थित रहने और अपने बहुमूल्य सुझावों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं।”

आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित इस 2 दिवसीय चिंतन शिविर में देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मसलों पर  चर्चा होगी। इसमें नागरिक सुरक्षा, राज्यों की पुलिस (चुनौतियां और कार्यप्रणाली) होमगार्ड तथा अग्निशमन सेवा से जुड़े मसलों पर चर्चा होगी। चिंतन शिविर का आयोजन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय  और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। जानकारी के मुताबिक 2 दिवसीय चिंतन शिविर में राज्यों के गृहमंत्री ही नहीं बल्कि गृह सचिव और डीजीपी भी शामिल होंगे। ऐसे में झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा भी इसका हिस्सा हो सकते हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को भी अलग से पत्र भेजकर चिंतन शिविर में शामिल होने का न्योता दिया है। साथ ही कहा है कि यदि चिंतन शिविर में शामिल होने की पुष्टि कर दी जाती है तो इससे जरूरी व्यवस्था करने में मदद मिलेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

विद्यार्थी बेहतर पढ़ाई कर अपने परिवार, स्कूल और जिले का नाम रोशन करें- कलेक्टर सुश्री बाफना —- ➡️ प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह     |     SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |