सेक्टर अधिकारी दिये गये निर्देशों का पालन प्रतिवेदन दें- कलेक्टर श्री जैन ने विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बेठक में कहा
शाजापुर
—
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के लिए बनाए गए सेक्टर अधिकारी दिये गये निर्देशों का पालन प्रतिवेदन दें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डये एवं शुजापलुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिन अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी बनाकर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्होंने दिये गये ग्रामों में भ्रमण किया या नहीं बताएं। साथ ही दिये गये निर्देशों का भी पालन प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करें। जिन अधिकारियों द्वारा भ्रमण नहीं किया गया है, उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिंहित योजनाओं में शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है। अभियान समाप्ति पर संबंधित विभागों से प्रमाण पत्र लिया जायेगा कि विभागीय योजनाओं से लाभांवित होने से कोई भी हितग्राही शेष नहीं है। प्रमाण पत्र देने के उपरांत यदि कोई पात्र हितग्राही योजनाओं से लाभांवित होने से वंचित पाया जाता है तो संबंधित विभाग के विरूद्ध कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर नगरीय निकायों से संबंधित समयसीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी नगरपालिका सीएमओ अवैध कालोनियों के संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई करें। नगरीय क्षेत्रों में सड़क को यातायात के लिए सुगम बनाने की दृष्टि से सड़क से अतिक्रमण हटवाएं। आयुष्मान कार्ड के संबंध में कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया को निर्देश दिये कि वे मैदानी क्षेत्र में पदस्थ सीएचओ, जीआरएस एवं पीडीएस संचालकों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही श्रम विभाग के अधिकारी श्री आरजी रजक को भी निर्देश दिये कि वे मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अंतर्गत आने वाले श्रमिकों के भी आयुष्मान कार्ड बनवाने की कार्रवाई करें। जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती मीना मण्डलोई को निर्देश दिये कि वे विभागीय छात्रावासों की मरम्मत के कार्य में प्रगति हासिल करें। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्री अर्जुन मालवीय को निर्देश दिये कि छात्रावास परिसर में जीर्ण-शीर्ण विमुक्त जाति के छात्रावास भवन से बच्चों को अन्य भवन में स्थानांतरित करें। वही छात्रावास परिसर में लगने वाले अंत्यावसायी निगम के कार्यालय को भी खाली करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये। खाली नहीं करने की दशा में कलेक्टर ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी को निर्देशित किया कि वे सख्ती के साथ भवन को रिक्त कराएं। कलेक्टर ने जिला संयोजक से मंगल भवनों के अतिक्रमण मुक्त होने की जानकारी ली। जिला आपूर्ति अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विगत एक वर्ष से राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं की जानकारी एकत्रित करें और उनके द्वारा राशन क्यों नहीं प्राप्त किया जा रहा है, पता लगाएं। साथ ही जिले के लिए भवन विहीन 71 आंगनवाड़ियों के निर्माण के लिए प्राप्त लक्ष्य पूर्ति के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग भूमि प्राप्त करने का प्रस्ताव दें। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस विद्यालयों के आसपास 100 मीटर की परिधि में तम्बाकु, गुटखा, बीड़ी-सिगरेट आदि व्यसन सामग्री बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें और अर्थदण्ड लगाएं। साथ ही नगरपालिका सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड लगाएं। नशामुक्ति अभियान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की शपथ दिलवाएं। पशु चिकित्सा विभाग पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के संबंध में बैंकों के साथ समन्वय करते हुए कार्रवाई करें।
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि जिन हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास निर्माण पूर्ण हो चुका है, उनका 22 अक्टूबर को शुभारंभ किया जाना है। सभी ग्राम पंचायतें एवं नगरीय निकाय तैयारी करें। इसी तरह कलेक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश दिवस 01 नवंबर से 07 नवंबर 2022 तक मनाया जायेगा। इस अवधि में प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां होगी।
#TL
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur