खुद को वायु सेना का अधिकारी बताने वाला पांच दिन की रिमांड पर दिल्ली/NCR By Shahzad Khan On Oct 15, 2022 155 दिल्ली | खुद को वायु सेना का विंग कमांडर बताने वाले आरोपी को कल से पांच दिनों को रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी को 13 अक्टूबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया गया था।दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से दो वर्दी भी बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही हैं। साथ ही फर्जी अधिकारी बनकर वह किस तरह की गतिविधियों में लिप्त था इसकी भी जांच की जा रही है। मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 155 Share